खटीमा: चंपावत जिले के बनबसा में नेपाल बॉर्डर से लगे गुदमी गांव में बुधवार को शिकार की तलाश में आया गुलदार खेत की बाड़ में फंसा गया था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गुलदार को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.
वहीं, बाड़ में फंसे गुलदार का रेस्क्यू करने में वन विभाग की टीम को काफी मुश्किल हो रही थी. ऐसे में टीम ने पहले गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर बेहोश किया और फिर उसे कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल रेस्क्यू कर पिंजरे में कैद कर लिया.
पढ़ें- पौड़ी अस्पताल की आवासीय कॉलोनी में फिर दिखे गुलदार, लोगों में दहशत
खटीमा वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र मनराल ने बताया कि नेपाल सीमा पर स्थित ठंडे नाले में एक गुलदार खेत के लिए लगाई जाने वाली बाड़ में फंस गया था. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षित गुलदार का रेस्क्यू किया. गुलदार को इलाज हेतु रानी बाग भेजा जा रहा है.