ETV Bharat / state

घर में घुसा 8 फीट लंबा घोड़ा पछाड़ सांप, लोगों के उड़े होश - टनकपुर ताजा समाचार

बरसाती सीजन में घरों के अंदर सांप घुसने के मामले काफी देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के चंपावत जिले से आया है, जहां 8 फीट लंबा घोड़ा पछाड़ सांप घर में घुसकर बैठा हुआ था. जिसे देखकर घरवालों के होश उड़ गए.

8 feet long snake
8 feet long snake
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 7:32 PM IST

खटीमा: शुक्रवार को टनकपुर के रिहायशी इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब बालादत्त शर्मा के घर में करीब 8 फीट लंबा घोड़ा पछाड़ सांप फन फैलाए हुए बैठा था. घर में 8 फीट लंबे सांप को देखकर सभी को होश उड़ गए. सांप किसी को नुकसान न पहुंचा दे, इसीलिए सभी लोग घर से बाहर निकल गए. जिसके बाद बालादत्त शर्मा ने वन विभाग की टीम को तत्काल इसकी सूचना दी.

वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही स्नेक कैचर कौशल कश्यप और रवि शर्मा सांप का रेस्क्यू करने बालादत्त शर्मा के घर पहुंचे. दोनों की काफी कोशिश के बाद भी सांप पकड़ में नहीं आ रहा था. आखिरकार कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों ने सांप का रेस्क्यू कर लिया. जिसके बाद बालादत्त शर्मा और मोहल्ले के अन्य लोगों ने राहत की सांस ली. जिसके बाद वन विभाग ने टीम ने सांप का रेस्क्यू कर उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया.

घर में घुसा 8 फीट लंबा घोड़ा पछाड़ सांप.

पढ़ें- पर्यटकों के सामने अपने बच्चे को कुछ यूं चूमता रहा गोरिल्ला

शारदा रेंज टनकपुर के वन क्षेत्राधिकारी महेश सिंह बिष्ट ने बताया कि बरसात में बिलों में पानी भरने के बाद अक्सर सांप जैसे अन्य जहरीले जीव सुरक्षित स्थान के चक्कर घर के अंदर घुस जाते हैं. इसीलिए उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि घर में कोई इस तरह का जहरीले जीव घुस जाए तो तत्काल इसकी जानकारी वन विभाग को दें.

खटीमा: शुक्रवार को टनकपुर के रिहायशी इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब बालादत्त शर्मा के घर में करीब 8 फीट लंबा घोड़ा पछाड़ सांप फन फैलाए हुए बैठा था. घर में 8 फीट लंबे सांप को देखकर सभी को होश उड़ गए. सांप किसी को नुकसान न पहुंचा दे, इसीलिए सभी लोग घर से बाहर निकल गए. जिसके बाद बालादत्त शर्मा ने वन विभाग की टीम को तत्काल इसकी सूचना दी.

वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही स्नेक कैचर कौशल कश्यप और रवि शर्मा सांप का रेस्क्यू करने बालादत्त शर्मा के घर पहुंचे. दोनों की काफी कोशिश के बाद भी सांप पकड़ में नहीं आ रहा था. आखिरकार कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों ने सांप का रेस्क्यू कर लिया. जिसके बाद बालादत्त शर्मा और मोहल्ले के अन्य लोगों ने राहत की सांस ली. जिसके बाद वन विभाग ने टीम ने सांप का रेस्क्यू कर उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया.

घर में घुसा 8 फीट लंबा घोड़ा पछाड़ सांप.

पढ़ें- पर्यटकों के सामने अपने बच्चे को कुछ यूं चूमता रहा गोरिल्ला

शारदा रेंज टनकपुर के वन क्षेत्राधिकारी महेश सिंह बिष्ट ने बताया कि बरसात में बिलों में पानी भरने के बाद अक्सर सांप जैसे अन्य जहरीले जीव सुरक्षित स्थान के चक्कर घर के अंदर घुस जाते हैं. इसीलिए उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि घर में कोई इस तरह का जहरीले जीव घुस जाए तो तत्काल इसकी जानकारी वन विभाग को दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.