उत्तरकाशी/हल्द्वानी/चंपावत: उत्तराखंड पुलिस नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. उत्तरकाशी पुलिस ने सोमवार को रुड़की (हरिद्वार) के तीन युवकों को 16 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया.
एसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार में अवैध स्मैक उत्तरकाशी लाई जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने गंगोत्री हाईवे पर एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोका. तलाशी के दौरान पुलिस को कार सवार तीन युवकों के पास से 16 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है. एसपी मणिकांत मिश्रा का कहना है कि युवकों ने पूछताछ में बताया है कि तीनों रुड़की से स्मैक उत्तरकाशी तस्करी के लिए ला रहे थे.
ये भी पढ़ें: चमोली हादसे के बाद जागी उत्तराखंड सरकार, गंगोत्री ग्लेशियर की निगरानी को दिए 12 लाख रुपए
हल्द्वानी पुलिस की कार्रवाई
हल्द्वानी की मुखानी थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने चरस तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 2 किलो 800 ग्राम चरस बरामद किया गया है. वहीं, छापेमारी के दौरान एक आरोपी मौके से फरार हो गया है. एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक आल्टो को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसमें 2 किलो 800 ग्राम चरस बरामद हुई. पकड़ी गई चरस की कीमत 5 लाख से अधिक की बताई जा रही है.
चंपावत पुलिस की कार्रवाई
चंपावत पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कस रही है. सोमवार को एसओजी और लोहाघाट थाना पुलिस ने कर्णकरायत क्षेत्र से सुवेग सिंह को गिरफ्तार करते हुए आरोपी के कब्जे से 300 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इस चरस को उसने कर्णकरायत क्षेत्र से किसी अनजान शख्स से सस्ते दाम में खरीदा था और कही दूसरी जगह महंगे दाम में बेचने की फिराक में था.