ETV Bharat / state

बर्फबारी से काश्तकारों को बंधी उम्मीद, अच्छी पैदावार के आसार - चंपावत न्यूज

पहाड़ों में लगातार हुई रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी से पर्यटक पहाड़ का रुख कर रहे हैं. बर्फबारी से इस बार फलों का अच्छा उत्पादन होने की पूरी संभावना है.

snowfall
फलों की अच्छी खेती होने की उम्मीद.
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 6:45 PM IST

चंपावत: जिले में लगातार हुई रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी से पर्यटक पहाड़ का रुख कर रहे हैं. वहीं, बर्फबारी से इस बार अच्छी खेती होने के साथ बागवानी करने वाले को काफी फायदा होने की उम्मीद है.

फलों की अच्छी खेती होने की उम्मीद.

जिले के ऊंचाई वाले देवीधुरा, खेतीखान, मायावती, एबटमाउंट, गलादेवी की पहाड़ियों के साथ लोहाघाट और चंपावत मुख्यालय भी बर्फ की चादर से पूरी तरह ढका हुआ है. बर्फबारी के बाद धूप निकलने से लोगों ने मौसम का जमकर लुफ्त उठाया. वहीं, बच्चों ने बर्फ की कलाकृतियों बनाकर जमकर बर्फबारी का मजा लिया. स्थानीय लोगों का मानना है कि 20 साल बाद ऐसी बर्फ पड़ी है.

ये भी पढ़ें: धूमधाम से निकली मां अनुसूया की डोली यात्रा, भक्तों ने की सुख-समृद्धि की कामना

कृषि वैज्ञानिक दिनेश रतूड़ी के अनुसार बर्फबारी से सेब, नाशपाती, आड़ू और प्लम के साथ फलदार पेड़ों को काफी फायदा होगा.

चंपावत: जिले में लगातार हुई रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी से पर्यटक पहाड़ का रुख कर रहे हैं. वहीं, बर्फबारी से इस बार अच्छी खेती होने के साथ बागवानी करने वाले को काफी फायदा होने की उम्मीद है.

फलों की अच्छी खेती होने की उम्मीद.

जिले के ऊंचाई वाले देवीधुरा, खेतीखान, मायावती, एबटमाउंट, गलादेवी की पहाड़ियों के साथ लोहाघाट और चंपावत मुख्यालय भी बर्फ की चादर से पूरी तरह ढका हुआ है. बर्फबारी के बाद धूप निकलने से लोगों ने मौसम का जमकर लुफ्त उठाया. वहीं, बच्चों ने बर्फ की कलाकृतियों बनाकर जमकर बर्फबारी का मजा लिया. स्थानीय लोगों का मानना है कि 20 साल बाद ऐसी बर्फ पड़ी है.

ये भी पढ़ें: धूमधाम से निकली मां अनुसूया की डोली यात्रा, भक्तों ने की सुख-समृद्धि की कामना

कृषि वैज्ञानिक दिनेश रतूड़ी के अनुसार बर्फबारी से सेब, नाशपाती, आड़ू और प्लम के साथ फलदार पेड़ों को काफी फायदा होगा.

Intro:जिले में लगातार हुई रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी से जहां पर्यटक पहाड़ का रुख कर रहे हैं वहीं बर्फबारी से इस बार अच्छी खेती होने के साथ बागवानी करने वाले किसानों को काफी फायदा होने की उम्मीद है बारिश और बर्फबारी से पेयजल स्रोत भी यहां रिचार्ज हो गए हैंBody: । जिले के ऊँचाई वाले देवीधुरा , खेतीखान , मायावती, एबटमाउंट, क्रान्तेस्वरश्हिं गलादेवी की पहाड़ियों के साथ लोहाघाट व चम्पावत मुख्यालय भी बर्फ की चादर से पूरी तरह ढका हुआ है जो परी तुमको को काफी लुभा रहा है
वीओ 1 बर्फ पढ़ने के बाद धूप निकलने से लोगों ने बर्फबारी के जमकर लुफ्त उठाया व बच्चों द्वरा कलाकृतियों को बनाकर आनन्द लिया गया स्थानीय लोगो का मानना है कि 20 साल बाद ऐसी बर्फ पड़ी । Conclusion:वही कृषि वैज्ञानिकों दिनेश रतूड़ी के अनुसार बर्फबारी से सेव नाशपाती आड़ू पोलम के साथ फलदार पेड़ो को काफी फायदा होगा। बर्फबारी से इस बार फलों का अच्छा उत्पादन होने की पूरी संभावना है
बाइट1 - पंकज किसान
बाइट-2डॉ दिनेश रतूड़ी कृषि वैजानिक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.