चंपावत: कोरोना महामारी को देखते हुए कुछ बैंक के कर्मचारी घर जाकर बुजुर्ग बीमार लोगों को सेवाएं दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला चंपावत के देवीधुरा ग्रामीण बैंक में सामने आया है. ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों ने 101 वर्षीय बुजुर्ग महिला को उनके घर जाकर भुगतान किया है.
बुजुर्ग महिला पार्वती देवी को घर में धन की आवश्यकता थी. पार्वती देवी का खाता देवीधुरा ग्रामीण बैंक में था. उनके परिजनों ने बैंक से संपर्क किया. बैंक के कर्मचारियों ने पार्वती देवी के घर जाकर उन्हें 15 हजार का भुगतान किया. पार्वती देवी का गांव बैंक से 9 किलोमीटर दूर है.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड: पीएम मोदी ने अपने इस दोस्त को किया फोन, पूछा हालचाल
बुजुर्ग पार्वती देवी ने बैंक का धन्यवाद ज्ञापित कर बैंक कर्मचारियों को आशीर्वाद दिया. बैंक प्रबंधक संजय गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन के चलते बुजुर्ग बीमार लोगों को घर जाकर सेवा दी जा रही है. इससे पहले भी 4 अन्य लोगों को भी घर जाकर भुगतान किया गया है.