चंपावत: कांग्रेस से पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार और परिवहन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में एक दिन का उपवास भी रखा. पूर्व विधायक टनकपुर डिपो कार्यशाला परिसर में रोडवेज कर्मचारी यूनियन के आंदोलन का समर्थन करते हुए धरने पर बैठ गए.
पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि परिवहन निगम भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा के संचालन की आड़ में डग्गामार बसों का संचालन कर रहा है. जिससे रोडवेज को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार रोडवेज कर्मियों का वेतन का भुगतान नहीं कर रही है. मौजूदा सरकार परिवहन निगम को बंद कराने की साजिश रच रही है. पूर्व विधायक द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर कर्मचारियों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए सरकार को दिशा निर्देश जारी करने का आग्रह किया है.
ये भी पढ़े: डोईवाला में खुलेगा राज्य का पहला सरकारी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, प्रक्रिया तेज
बता दें कि पूर्व विधायक पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रोडवेज के क्षेत्रीय कार्यशाला गेट पहुंचे. वहां वे सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे रोडवेज कर्मियों के साथ धरने पर बैठ गए. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि परिवहन निगम के कर्मचारियों को पिछले दो माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है. सेवानिवृत्त कर्मचारी भी अपने लंबित देयकों के भुगतान के लिए चक्कर काट रहे हैं. वहीं, मृतक आश्रितों को नौकरी नहीं दी जा रही है. साथ ही परिवहन निगम का शासन के पास करीब 68 करोड़ रुपए का भुगतान भी लंबित है.