चंपावत: बुजुर्ग चेतराम अपने बेटे की नौकरी के लिए लंबे समय से अधिकारियों के दफ्तरों का चक्कर लगा रहे थे. लेकिन, जब उन्हें कोई उम्मीद नजर नहीं आई तो उन्हें कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह का प्रयास किया. हालांकि की कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए बुजुर्ग चेतराम से डीजल की बोतल छीन ली.
दरअसल, चेतराम पिछले कई सालों से अपने पुत्र को संविदा पर नौकरी दिलाने की मांग कर रहे थे. चेतराम लोक निर्माण विभाग के एक ठेकेदार के साथ मजदूर के तौर पर काम करते थे. इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गए. मजदूरी करने में अक्षम होने के कारण उन्होंने जिला प्रशासन से अपने पुत्र को रोजगार दिलाने की मांग की.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने त्रिवेंद्र सरकार की थपथपाई पीठ, कहा- 'नई सोच-नई अप्रोच' पर फोकस
चेतराम की आर्थिक स्थिति को देखते हुए मौके पर पहुंचे सीएमओ आरपी खंडूरी ने उनके बेटे को दैनिक वेतन के तहत वॉर्ड ब्वॉय की नौकरी देने का आश्वासन दिया. जिसके बाद बुजुर्ग चेतराम ने अपना धरना प्रदर्शन खत्म किया.