कोटद्वार/चंपावत: दिल्ली के तुगलकाबाद में संत रविदास के मंदिर को तोड़े जाने का विरोध कांग्रेस ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में शुरु कर दिया है. जिला कांग्रेस कमेटी कोटद्वार द्वारा धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया.
इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि भाजपा सरकार खुद को दलितों का मसीहा बताती है, लेकिन संतों का मंदिर तोड़ कर दलितों का किसी ना किसी तरह से दोहन कर रही है.
कांग्रेस नेता महावीर सिंह रावत का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा महापुरुषों की मूर्ति जो कि कांग्रेस सरकार द्वारा लगाई गई थी उनको खंडित किया गया. उनको जमीन पर रखा गया उनके ऊपर कपड़ा डाल दिया गया. यूनिवर्सिटी से महापुरुषों की मूर्तियों को उतार दिया गया इसके विरोध में पूरे देश में कांग्रेस पार्टी प्रदर्शन कर रही है.
यह भी पढ़ें-'मौत' को न्योता दे रहीं बेरहम सड़कें, सिस्टम को नहीं पड़ता कोई फर्क
वहीं ,चंपावत में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संत रविदास के मंदिर को तोड़े जाने और दैवीय आपदा के पीड़ितों को समय पर सहायता न दिए जाने के साथ ही पंचायत आरक्षण में हो रहे विलम्ब के विरोध में केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय से मुख्य बाजार तक जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया .
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान केन्द्र सरकार और सीएम त्रिवेंद्र के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम देव ने कहा कि भाजपा के राज में देश में लोकतंत्र खतरे में आ गया है.