चंपावत: नगर में चल रहे निर्माणाधीन ऑल वेदर रोड पर दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. रविवार को एक डंपर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. इसी दौरान मौके से गुजर रहे सेना के जवानों ने खाई से चालक और परिचालक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. ऐसे में सेना के जवानों ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया. दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया.
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर डंपर संख्या uko3ca1238 टनकपुर से चंपावत की तरफ आ रहा था. इसी दौरान सिनयाडी के पास अनियंत्रित होकर डंपर गहरी खाई में जा गिरा. इसी दौरान उधर से सेना के जवानों का वाहन गुजर रहा था.
ये भी पढ़ें: साहसिक खेलों का नया डेस्टिनेशन बना केदार कांठा, बड़ी संख्या में पहुंच रहे पर्यटक
सेना के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को गहरी खाई से सड़क तक पहुंचाया. दोनों घायल चंपावत के ही बताए जा रहे हैं. फिलहाल जिला अस्पताल में दोनों का उपचार चल रहा है. दोनों घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.