चम्पावत: गर्मी का तपिश के कारण पहाड़ों पर भी पेयजल की भारी किल्लत होने लगी है. लोहाघाट नगर के बाराकोट ब्लॉक और पाटी ब्लॉक में पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं. लोहाघाट नगर पंचायत के लोगों ने जल संस्थान का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की और तालाबंदी कर दी.
जल विभाग पेयजल आपूर्ति करने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है. आक्रोशित लोगों का कहना है कि पिछले कई सालों से गर्मियों में अक्सर पानी को लेकर नगरवासी परेशान रहते हैं, लेकिन जल संस्थान द्वारा अभी तक पेयजल की आपूर्ति करने के लिए कोई योजना नहीं बनाई है. नगर वासियों ने शीघ्र पेयजल की समस्या को हल करने की मांग की है.
पढ़ें- 8 जुलाई के आसपास उत्तराखंड पहुंचेगा मानसून, 10 दिन की होगी देरी
लोहाघाट के निवासियों का आरोप है कि जल संस्थान चौथे पांचवें दिन पानी देता है और आता भी है तो दूषित पानी आता है. आक्रोशित लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पेयजल की समस्या से उनको जल्द ही निजात नहीं मिलेगी तो वो उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे.