चंपावत: देवीधुरा डिग्री कॉलेज के क्वारंटाइन सेंटर में दूसरे क्षेत्र के प्रवासियों को रुकवाने को लेकर हंगामा हो गया. इस दौरान नाराज ग्रामीणों ने कनवाड़ बैंड के पास जाम भी लगा दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन नाराज ग्रामीणों ने पुलिस पर पर पथराव करने की कोशिश भी की. हालांकि मौके पर मौजूद अधिकारियों ने जैसे-तैसे मामले को शांत करा दिया.
जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र से आए 26 प्रवासियों को प्रशासन ने देवीधुरा डिग्री कॉलेज में क्वारंटाइन करना था. जिसका रीठा साहिब क्षेत्र के लोगों ने विरोध किया. ग्रामीण प्रवासियों की बस के आगे खड़े हो गए और बस को आगे नहीं जाने दे रहे थे.
पढ़ें- मजदूरों को घर पहुंचाने के नाम पर वसूली का मामला, महिला पत्रकार पर मुकदमा दर्ज
ग्रामीणों का कहना था कि महाराष्ट्र से आए ये सभी प्रवासी तीन बजे लोहाघाट पहुंच गए थे, लेकिन रात 11 बजे तक भी प्रशासन इनके रहने का इंतजाम नहीं किया गया. सभी 26 प्रवासियों को बस में बैठाकर देवीधुरा भेज दिया गया, जो उनके गृह क्षेत्र से भी 60 से 65 किमी दूर है. बस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. जिसको लेकर ग्रामीण हंगामा काट रहे थे.
मामले की सूचना मिलते ही एसओ नारायण सिंह भी मौके पर पहुंचे गए, लेकिन तब भी गांव वाले मानने को तैयार नहीं थे. हालांकि बाद में जैसे-तैसे ग्रामीणों को शांत कराया गया और प्रवासियों को कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया.