ETV Bharat / state

पूर्णागिरि मंदिर आए श्रद्धालु कि मौत, परिवार में मचा कोहराम

author img

By

Published : May 22, 2019, 8:52 PM IST

गुरुवार को एक परिवार पूर्णागिरि मंदिर में दर्शन करने आया था. दर्शन के बाद परिवार शारदा घाट पर स्नान के लिए जा रहा था, इसी दौरान परिवार के एक सदस्य की सीढ़ियों से गिर कर मौत हो गई.

पूर्णागिरि मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालु की मौत.

चंपावत: गुरुवार को एक परिवार पूर्णागिरि मंदिर में दर्शन करने आया था. दर्शन के बाद परिवार शारदा घाट पर स्नान के लिए जा रहा था, इसी दौरान परिवार के एक सदस्य की सीढ़ियों से गिर कर मौत हो गई. वहीं पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी देते चिकित्साधिकारी एचएस हृयांकी.

बता दें कि अलीगढ़ निवासी 38 वर्षीय पंकज कुमार अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ पूर्णागिरि दर्शन करने आए थे. बुधवार सुबह करीब आठ बजे पूरा परिवार शारदा घाट पर स्नान के लिए जा रहा था. इसी दौरान पंकज धर्मशाला की सीढ़ियों पर बेहोश होकर गिर गए.

परिवार वाले तत्काल उन्हें संयुक्त अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने पंकज को मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
चिकित्साधिकारी एचएस हृयांकी ने बताया कि मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

चंपावत: गुरुवार को एक परिवार पूर्णागिरि मंदिर में दर्शन करने आया था. दर्शन के बाद परिवार शारदा घाट पर स्नान के लिए जा रहा था, इसी दौरान परिवार के एक सदस्य की सीढ़ियों से गिर कर मौत हो गई. वहीं पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी देते चिकित्साधिकारी एचएस हृयांकी.

बता दें कि अलीगढ़ निवासी 38 वर्षीय पंकज कुमार अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ पूर्णागिरि दर्शन करने आए थे. बुधवार सुबह करीब आठ बजे पूरा परिवार शारदा घाट पर स्नान के लिए जा रहा था. इसी दौरान पंकज धर्मशाला की सीढ़ियों पर बेहोश होकर गिर गए.

परिवार वाले तत्काल उन्हें संयुक्त अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने पंकज को मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
चिकित्साधिकारी एचएस हृयांकी ने बताया कि मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.



uk_cmp_sradhalu maut_10031


स्लग - हृदय गति रुकने से पूर्णागिरि में आए श्रद्धालु की मौत
स्थान - टनकपुर चंपावत
रिपोर्ट - girish singh bisht 992716814
दिनांक - 22 मई 2019

एंकर - पूर्णागिरि दर्शन को आए एक श्रद्धालु की हृदय रुकने से मौत हो गई। श्रद्धालु पूर्णागिरि के दर्शन के बाद शारदा घाट में स्नान के लिए जा रहे थे। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
वी.ओ - 1 - प्रभारी चिकित्साधिकारी एचएस हृयांकी ने बताया कि अलीगढ़ निवासी पंकज कुमार (38) पुत्र सुभाष चंद्रा पत्नी और दो बच्चों के साथ पूर्णागिरि आए थे। उन्होंने बताया कि पंकज कुमार शनिवार को पूर्णागिरि के दर्शन के बाद सपरिवार पंचमुखी धर्मशाला में ठहरे थे। बुधवार सुबह करीब आठ बजे पंकज परिवार समेत शारदा घाट में स्नान के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पंकज धर्मशाला की सीढ़ियों से अचानक गश खा कर गिर पड़े। पंकज को तत्काल संयुक्त अस्पताल ले जाया गया।वहां उन्हें डाक्टरों ने पंकज को मृत घोषित कर दिया। पंकज की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना की सूचना अलीगढ़ स्थित मृतक के परिजनों को दी गई। परिजन अलीगढ़ से टनकपुर के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि मृतक का अंतिम संस्कार अलीगढ़ में किया जाएगा।
बाइट - 1 - एचएस हृयांकी चिकित्साधिकारी टनकपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.