चंपावत: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत चंपावत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्कर के पास से 3 किलो 400 ग्राम चरस बरामद किया है. पकड़ी गई चरस की कीमत करीब चार लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है.
एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि उत्तराखंड को नशामुक्त बनाए जाने के निर्देशों के तहत चंपावत कोतवाली पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के तहत चलाए जा ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत कोतवाली चंपावत पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम धौन के निकट टनकपुर चंपावत NH-125 पर रोडवेज को रोककर उसमें बैठे एक युवक की तलाश लो तो अभियुक्त के बैग से 3 किलो 400 ग्राम चरस बरामद किया गया.
पढ़ें-20 लाख की स्मैक व एक किलो चरस के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, लग्जरी गाड़ी में कर रहे थे तस्करी
आरोपी के खिलाफ कोतवाली चंपावत में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि वह अपने गांव में भांग की खेती कर दो वर्ष में चरस तैयार की थी. साथ ही चरस को बेचने के लिए बरेली जा रहा था.आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि चरस किन लोगों को सप्लाई की जानी थी. आरोपी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. बता दें कि उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने के लिए सीएम पुष्कर धामी ने आह्वान किया है. साथ ही नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद पुलिस प्रत्येक जिले में अभियान चलाए हुई हैं.