चंपावत/ गदरपुर: प्याज के दाम बढ़ने से गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को मोटर स्टेशन चंपावत में जोरदार नारेबाजी के साथ केंद्र सरकार का पुतला फूंका. पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने प्याज की माला पहनकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
इससे पूर्व आयोजित सभा में पूर्व विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार की अक्षमता और जनविरोधी नीतियों के चलते देश में खाद्य पदार्थों के दाम आसमान पहुंच गए हैं. प्याज की कीमत 100 से 120 रुपये प्रति किलो पहुंच चुकी है. सरकार मंहगाई कम करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. उन्होंने कहा कि जनता को अच्छे दिन के बदले बुरे दिन देखने पड़ रहे हैं.
इस दौरान नगर पालिकाध्यक्षों ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में महंगाई के खिलाफ सड़क पर उतरने वाले भाजपाई अब जनता को जवाब दें कि उनकी सरकार में जनता का इतना बुरा हाल क्यों है. साथ ही वक्ताओं ने यह भी कहा कि कांग्रेस केंद्र और राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों का पर्दाफास कर जनता के सामने उसका काला चिट्ठा रखेगी.
यह भी पढ़ें: प्रदेश में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें अपने जिले के रेट
वहीं, प्याज के बढ़ते दामों को लेकर व्यापारियों से लेकर ग्राहकों में भी खासा आक्रोश है. वहीं, लोगों का कहना है कि गदरपुर के दिनेशपुर मार्केट में 80 रुपये प्रति किलो तक बिकने वाला प्याज अब 120 रुपये किलो तक पहुंच गया है. लोगों का कहना है कि महज एक हफ्ते में ही प्याज के दामों में 40 रुपये का इजाफा हुआ है. वहीं, देशभर में प्याज के दाम बढ़ने से हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन सरकार प्याज के दाम कम करने में नाकाम साबित हो रही है.
यह भी पढ़ें: श्राइन बोर्ड बनने के बाद चारधाम यात्रा होगी और आसान, होंगे कई फायदे
बता दें कि उधम सिंह नगर जिले के छोटा से शहर दिनेशपुर में बढ़ते प्याज के दाम को लेकर मार्केट सूनसान दिखाई दे रहे हैं. साथ ही दुकानदार भी परेशान हैं, उनका कहना है कि मंडी में प्याज का रेट 80 रुपए से 90 रुपए तक है. वहीं जब इस बारे में जिला मुख्य कृषि अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि प्याज के दामों से सब परेशान हैं और उसके बाद कोई 80, 90 रुपए किलो प्याज मंडी से खरीद के 120 रुपए में बेच रहे हैं, तो उनपर कार्रवाई की जाएगी.