चंपावत: नगर पालिका चंपावत के बाद टनकपुर नगर पालिका में भी जिला विकास प्राधिकरण का विरोध शुरू हो गया है. जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में कांग्रेस ने पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के नेतृत्व में बनबसा से लेकर टनकपुर तक पैदल यात्रा निकाली. इस दौरान उन्होंने उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन भी भेजा.
पढ़ें- सेल्फी लेने के चक्कर में गंगा में डूबे गुजरात के 3 युवक, एक का शव बरामद
हेमेश खर्कवाल का कहना है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण को समाप्त किया जाना चाहिए. इससे क्षेत्र की जनता पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है. उन्होंने विकास प्राधिकरण को पूर्ण रूप से जनविरोधी बताया.
पढ़ें- मासूम की सकुशल बरामदगी को लेकर ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव
खर्कवाल ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मात्र औपचारिकताएं पूरी करने के लिए फालतू का धन खर्च किया जा रहा है. भवनों का नक्शा पास कराने के लिए हजारों रुपए वसूले जा रहे हैं. जिला विकास प्राधिकरण से जनता को परेशानी हो रही है. प्राधिकरण को रद्द करने के लिए उन्होंने उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ज्ञापन भी भेजा.