चंपावत: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश आज दिवंगत कांग्रेस जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह देव के घर बाजरी कोट पहुंचे. जहां उन्होंने उत्तम सिंह देव के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की. जिसके बाद उन्होंने नगरपालिका सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने लाल किले पर हुई हिंसा और किसान आंदोलन के बारे में बात की. कांग्रेस ने कहा किसानों के आंदोलन को दबाने के लिए कुछ ऐसे अराजक तत्व आंदोलन में शामिल हुए जिन्होंने लाल किले में इस तरह की की घटना को अंजाम दिया. इसमें केंद्र सरकार भी बराबर की जिम्मेदार है. उसकी संवेदनहीनता के कारण इस तरह की घटना हुई.
कांग्रेस ने कहा जब सरकार के पास खुफिया रिपोर्ट थी तो उन्होंने इसे रोकने के लिए पहले से ही तैयारियां क्यों नहीं की? उन्होंने किसान आंदोलन पर बोलते हुए कहा कि गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी थी कि वह किसानों को नियंत्रित करे. उन्होंने कहा कि किसानों के साथ अमानवीय व्यवहार हुआ है, इसकी जिम्मेदारी गृह मंत्रालय की है. उन्होंने लाल किले की घटना को इसे बीजेपी की साजिश बताया.
पढ़ें- शाहखर्च स्वास्थ्य विभाग: कोरोना काल में खरीद डालीं पौने तीन करोड़ की 36 लग्जरी कार
वहीं, 2022 में चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पार्टी किसको चेहरा बनाएगी या सामूहिक रूप से चुनाव लड़ा जाएगा यह राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. सीबीआई को इस पर एफआईआर दर्ज करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि बीजेपी के केंद्रीय मंत्री ही कह रहे हैं कि कुंभ में तमाम तरह के भ्रष्टाचार हो रहे हैं.
पढ़ें- बिजली चोरी के आरोप में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कांग्रेस ने कहा कि सिडकुल जो पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने देश के तमाम उद्योगपतियों के सहारे शुरू किया था उसमें अधिकांश कंपनियां बंद होने की कगार पर आ गई हैं. यहां प्रदेश के कई युवा रोजगार पा रहे थे. उन्होंने कहा जेनेरिक औषधि केंद्रों में तथा सरकारी सेवाओं में तैनात कई युवाओं को नौकरी से निकाला गया है. यह सरकार रोजगार तो नहीं दे पा रही है लेकिन युवाओं को नौकरी से निकाल रही है.