चंपावत: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज 9 मई को अपना नामांकन किया. नामांकन करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रोड शो किया और फिर जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपने लिए वोट अपील की. जनसभा के दौरान सीएम ने कहा कि, उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि चंपावत के लोग उनको बचाने आएंगे. सीएम ने कहा कि, क्षेत्र में अभी कई काम करने हैं, जैसे यहां के गांवों को सड़कों से जोड़ना है और लोगों को रोजगार प्रदान करना है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ जनसभा में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, सौरभ बहुगुणा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत कई अन्य बड़े नेता भी मौजूद थे. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, "चंपावत उनके लिए नया नहीं है, वो बचपन से चंपावत में आते रहे हैं. यह मेरा सौभाग्य है कि मां पूर्णागिरि, गोल्ज्यू देवता और बाबा गोरखनाथ की भूमि से मुझे चुनाव लड़ने का अवसर मिल रहा है. चंपावत के देवतुल्य जनता से मुझे जिस प्रकार का प्रेम व स्नेह मिला है, उसका धन्यवाद करने हेतु मेरे पास शब्द नहीं है.''
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चंपावत विधानसभा उनकी प्राथमिकता में होगा. चंपावत को वे एक अलग विधानसभा बनाएंगे. यहा शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं को बेहतर किया जाएगा. ''मुख्य सेवक का दायित्व मिलने के बाद मैंने प्रदेश की हर विधानसभा में जाने का प्रयास किया और उत्तराखंड की देवतुल्य जनता ने भाजपा को 47 सीटें देकर इतिहास बनाने का कार्य किया. मैं चंपावत की सम्मानित जनता को यह वचन देता हूं कि क्षेत्र के निरंतर विकास हेतु पूर्ण रूप से समर्पित रहूंगा.''
पढ़ें- सीएम धामी ने चंपावत उपचुनाव के लिए किया नामांकन, 31 मई को है मतदान
वहीं, विपक्ष पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा बिल्कुल समाप्त हो चुकी है. कांग्रेस छोटे-छोटे गुटों में बंट गई है. उनकी गुटबाजी में राज्य का विकास हमेशा प्रभावित हुई है. राज्य का विकास सिर्फ और सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है. बता दें कि चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होना है, जिसका रिजल्ट 3 जून को आएगी.