ETV Bharat / state

टनकपुर में सीएम धामी का जनता मिलन कार्यक्रम, उपचुनाव को लेकर दिया ये जवाब

author img

By

Published : Apr 2, 2022, 3:17 PM IST

Updated : Apr 2, 2022, 5:16 PM IST

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उपचुनाव प्रदेश की किस सीट से लड़ेंगे, इस को लेकर अभीतक संशय बना हुआ है. हालांकि, शनिवार को टनकपुर के जनता मिलन कार्यक्रम ने सीएम ने इतना जरूर कहा कि चंपावत के स्थानीय विधायक कैलाश गहतोड़ी ने उन्हें चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है, जिसे वो हाईकमान के सामने रखेंगे.

CM Pushkar Singh Dhami
सीएम का जनता मिलन कार्यक्रम

खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज 2 अप्रैल से कुमाऊं के दौरे पर हैं. चंपावत जिले के टनकपुर में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इंजीनियरिंग कॉलेज में जनता मिलन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. सीएम जनता से मिले और उनकी समस्याएं सुनीं.

जनता मिलन कार्यक्रम में पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता ने सीएम पुष्कर सिंह धामी का स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने वहां उपस्थित जनता की समस्याओं को सुना. कई समस्याओं का तो सीएम ने मौके पर ही निस्तारण कर दिया था. वहीं, जिन समस्याओं का मौके पर निस्तारण नहीं हो सकता था, उनके लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. वहीं, पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को टनकपुर के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया एवं कॉलेज का निरीक्षण किया.

नकपुर में सीएम धामी का जनता मिलन कार्यक्रम

साथ ही मुख्यमंत्री ने टनकपुर मुख्य बाजार समीप स्थित शारदा घाट में नदी से हो रहे कटाव एवं उसके बचाओ हेतु हो रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग के आला अधिकारियों से बचाओ हेतु किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी ली एवं निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों की समस्या सुन मौके पर मुख्यसचिव से फोन में वार्ता कर शारदा नदी के बहाव को दूसरी दिशा में मोड़ने पर होने वाले चैनेलाइजेशन एवं तटबंद दीवारों के निर्माण जैसे कार्यों को शासन स्तर से जल्द मंजूरी दिलाए जाने एवं संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया.

पढ़ें- हिंदू नवसंवत्सर पर CM धामी का पर्यावरण मित्रों को तोहफा, 500 रुपए हुआ मानदेय

वहीं, जन संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित समस्याओं को सुना एवं उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास एवं सबका प्रयास के सिद्धांत पर कार्य करती आई है एवं करेगी. इसी सिद्धांत पर कार्य करते हुए माननीय प्रधानमंत्री ने कोरोना काल में गरीब जनता को मुफ्त अनाज दिया एवं इस योजना को राज्य में सितंबर माह तक बढ़ा दिया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन पर कार्य करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है तथा इसके सर्वे के लिए 29 करोड़ रुपए भी जारी कर दिए गए हैं. गरीबों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का निर्माण किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को लाभ पहुंचाने पर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना के रजत जयंती के अवसर पर राज्य को देश का प्रत्येक क्षेत्र में नंबर वन राज्य बनाया जाएगा, पर्यटन को विकसित किया जाएगा. पर्यटकों को राज्य के प्रति आकर्षित करने के लिए पर्यटन का विकास किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा जनता जनार्दन के आशीर्वाद से उन्हें जनता की सेवा करने का पुनः मौका मिला है. हमारे वादे के अनुसार हम यूनिफॉर्म सिविल कोड जल्द ही उत्तराखंड में लागू करेंगे. हमारी सरकार आने वाले समय में गरीब परिवारों हेतु 1 वर्ष में 3 मुफ्त सिलेंडर देने पर कार्य करेगी. कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन किया इसके लिए उन्हें शुभकामनाएं. किच्छा में एम्स की शाखा खुले जाने से आसपास की जनता को इलाज में आने वाली परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. हमारी सरकार सड़कों के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर रही है.

पढ़ें- दून अस्पताल की बदइंतजामी से रूबरू हुए हरीश रावत, मोबाइल की रोशनी में डॉक्टरों ने किया स्वास्थ्य जांच

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में वृद्धावस्था पेशन योजना पर बड़ा फैसला लेते हुए अब पति-पत्नी दोनों को वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ दिया हैं. योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले लाभ को अब पात्र पति और पत्नी दोनों को देने का शासनादेश जारी कर दिया है. साथ ही सरकार ने पर्यावरण मित्रों का एक दिन का मानदेय बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया है.

इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री से चंपावत विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ने की मांग भी की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में जनता को सरकार द्वारा क्षेत्र और प्रदेश के लिए किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में बताया. सीएम ने कहा कि वे टनकपुर प्रवास के दौरान यहां की जनता से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं. साथ ही साथ उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि जनता की समस्याओं का समाधान करने में अधिकारी संवेदनशीलता का परिचय दें.

वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि चंपावत की जनता और स्थानीय विधायक कैलाश गहतोड़ी ने बार-बार टनकपुर और बनबसा में उनके कार्यक्रमों के दौरान उनसे चंपावत विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की जो मांग की है, उसको वह पार्टी हाईकमान के समक्ष रखेंगे.

खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज 2 अप्रैल से कुमाऊं के दौरे पर हैं. चंपावत जिले के टनकपुर में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इंजीनियरिंग कॉलेज में जनता मिलन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. सीएम जनता से मिले और उनकी समस्याएं सुनीं.

जनता मिलन कार्यक्रम में पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता ने सीएम पुष्कर सिंह धामी का स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने वहां उपस्थित जनता की समस्याओं को सुना. कई समस्याओं का तो सीएम ने मौके पर ही निस्तारण कर दिया था. वहीं, जिन समस्याओं का मौके पर निस्तारण नहीं हो सकता था, उनके लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. वहीं, पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को टनकपुर के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया एवं कॉलेज का निरीक्षण किया.

नकपुर में सीएम धामी का जनता मिलन कार्यक्रम

साथ ही मुख्यमंत्री ने टनकपुर मुख्य बाजार समीप स्थित शारदा घाट में नदी से हो रहे कटाव एवं उसके बचाओ हेतु हो रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग के आला अधिकारियों से बचाओ हेतु किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी ली एवं निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों की समस्या सुन मौके पर मुख्यसचिव से फोन में वार्ता कर शारदा नदी के बहाव को दूसरी दिशा में मोड़ने पर होने वाले चैनेलाइजेशन एवं तटबंद दीवारों के निर्माण जैसे कार्यों को शासन स्तर से जल्द मंजूरी दिलाए जाने एवं संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया.

पढ़ें- हिंदू नवसंवत्सर पर CM धामी का पर्यावरण मित्रों को तोहफा, 500 रुपए हुआ मानदेय

वहीं, जन संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित समस्याओं को सुना एवं उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास एवं सबका प्रयास के सिद्धांत पर कार्य करती आई है एवं करेगी. इसी सिद्धांत पर कार्य करते हुए माननीय प्रधानमंत्री ने कोरोना काल में गरीब जनता को मुफ्त अनाज दिया एवं इस योजना को राज्य में सितंबर माह तक बढ़ा दिया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन पर कार्य करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है तथा इसके सर्वे के लिए 29 करोड़ रुपए भी जारी कर दिए गए हैं. गरीबों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का निर्माण किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को लाभ पहुंचाने पर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना के रजत जयंती के अवसर पर राज्य को देश का प्रत्येक क्षेत्र में नंबर वन राज्य बनाया जाएगा, पर्यटन को विकसित किया जाएगा. पर्यटकों को राज्य के प्रति आकर्षित करने के लिए पर्यटन का विकास किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा जनता जनार्दन के आशीर्वाद से उन्हें जनता की सेवा करने का पुनः मौका मिला है. हमारे वादे के अनुसार हम यूनिफॉर्म सिविल कोड जल्द ही उत्तराखंड में लागू करेंगे. हमारी सरकार आने वाले समय में गरीब परिवारों हेतु 1 वर्ष में 3 मुफ्त सिलेंडर देने पर कार्य करेगी. कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन किया इसके लिए उन्हें शुभकामनाएं. किच्छा में एम्स की शाखा खुले जाने से आसपास की जनता को इलाज में आने वाली परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. हमारी सरकार सड़कों के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर रही है.

पढ़ें- दून अस्पताल की बदइंतजामी से रूबरू हुए हरीश रावत, मोबाइल की रोशनी में डॉक्टरों ने किया स्वास्थ्य जांच

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में वृद्धावस्था पेशन योजना पर बड़ा फैसला लेते हुए अब पति-पत्नी दोनों को वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ दिया हैं. योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले लाभ को अब पात्र पति और पत्नी दोनों को देने का शासनादेश जारी कर दिया है. साथ ही सरकार ने पर्यावरण मित्रों का एक दिन का मानदेय बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया है.

इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री से चंपावत विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ने की मांग भी की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में जनता को सरकार द्वारा क्षेत्र और प्रदेश के लिए किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में बताया. सीएम ने कहा कि वे टनकपुर प्रवास के दौरान यहां की जनता से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं. साथ ही साथ उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि जनता की समस्याओं का समाधान करने में अधिकारी संवेदनशीलता का परिचय दें.

वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि चंपावत की जनता और स्थानीय विधायक कैलाश गहतोड़ी ने बार-बार टनकपुर और बनबसा में उनके कार्यक्रमों के दौरान उनसे चंपावत विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की जो मांग की है, उसको वह पार्टी हाईकमान के समक्ष रखेंगे.

Last Updated : Apr 2, 2022, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.