चंपावत/खटीमाः चंपावत जिला अस्पताल में प्रसूता के मौत के मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जांच के आदेश दे दिए हैं. सीएम धामी ने मामले का संज्ञान लेते हुए चंपावत डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी को जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की निर्देश दिए हैं. वहीं, डीएम ने 3 सदस्य जांच समिति का गठन किया है. समिति में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रभा जोशी, उप जिला चिकित्सालय की डिप्टी सीएमएम डॉ स्वेता खर्कवाल व एक अन्य डॉक्टर शामिल हैं. समिति चार दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी.
ये है पूरा मामला. चंपावत की बाजरीकोट की रहने वाली संध्या को परिजनों ने प्रसव पीड़ा होने पर 19 जुलाई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. संध्या ने ऑपरेशन से शिशु को जन्म दिया. 21 जुलाई को जच्चा बच्चा को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. लेकिन संध्या को 23 जुलाई से लगातार बुखार आ रहा था. दवा से राहत नहीं मिलने और तबीयत बिगड़ने पर 27 जुलाई को संध्या को फिर से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इसके बाद अगले ही दिन 28 जुलाई को संध्या को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन हल्द्वानी ले जाने से पहले प्रसूता को एक अन्य निजी अस्पताल में दिखाया गया. निजी अस्पताल ने चेकअप करने के बाद संक्रमण फैलने की दलील देते हुए बाहर ले जाने की सलाह दी. इसके बाद परिजन हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए. लेकिन वहां भी डॉक्टरों ने संक्रमण फैलने की बात कही.
ये भी पढ़ेंः डिलीवरी के 11वें दिन प्रसूता की मौत, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप
इसके बाद 29 जुलाई को संध्या को बरेली के भोजीपुरा में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने संक्रमण फैलने से शरीर के अधिकांश अंगों के काम नहीं करने की जानकारी दी. इसी बीच 29 जुलाई की शाम को भोजीपुरा में संध्या ने दम तोड़ दिया. 30 जुलाई को संध्या का अंतिम संस्कार किया गया.
परिजनों का आरोपः परिजनों ने इस मामले में जिला अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि प्रसव के दौरान लापरवाही और बाद रेफर करने में की गई देरी की वजह से संध्या की जान गई है. वहीं, संध्या के पति छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ में तैनात हैं. सोमवार को संध्या के परिजनों और ग्रामीणों ने जुलूस निकालकर जिला अस्पताल का घेराव किया था.