ETV Bharat / state

चंपावत दौरे पर रहे सीएम धामी, श्री रीठा साहिब में जोड़ मेले का किया शुभारंभ

सीएम धामी ने किया श्री रीठा साहिब में जोड़ मेले का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम धामी ने कहा ये मेले हमारी लोक संस्कृति और लोक परंपराओं को बढ़ावा देने का काम करते हैं. उन्होंने कहा गुरू नानक देव जी के ‘नाम जपो, कीरत करो’ के संदेश में उनकी सभी शिक्षाओं का सार है.

Etv Bharat
श्री रीठा साहिब जोड़ मेले का किया शुभारंभ
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 9:31 PM IST

देहरादून: शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत दौरे पर रहे. चंपवात में सीएम धामी श्री रीठा साहिब पहुंच. जहां गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सीएम धामी का स्वागत किया. इसके बाद सीएम धामी ने सिखों के प्रमुख तीर्थ स्थल गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब में जोड़ मेले का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने श्री रीठा साहिब गुरुद्वारा दरबार में मत्था टेक कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की.

  • आज चम्पावत में श्री रीठासाहिब गुरुद्वारे में आयोजित जोड़ मेले के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचकर मत्था टेका और राज्य की उन्नति एवं प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि हेतु कामना की। pic.twitter.com/OMai7cBlze

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री ने श्री रीठा साहिब में आयोजित जोड़ मेले की सभी को बधाइयां दी. सीएम धामी ने कहा मेरी प्रार्थना है कि यह मेला सभी के जीवन में नव तरंग, नव उमंग और नवसृजन लेकर आए. उन्होंने कहा यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे आज मुख्य सेवक के रूप में रीठा साहिब जैसे पवित्र स्थल पर अरदास करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है. उन्होंने कहा गुरु ग्रंथ साहिब में कहा गया है कि जितने बैसन साध जन, सो थान सुहन्दा अर्थात जहाँ महापुरुषों के चरण पड़ते हैं वह स्थान तीर्थ बन जाता है.

पढ़ें- सीढ़ियों पर लड़खड़ा कर गिरने लगे सीएम धामी, तो SOG ने संभाला, देखिये वीडियो

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा श्री रीठा साहिब ऐसा दिव्य स्थान है जहां गुरुनानक देव जी ने सत्संग कर कड़वे रीठे में मिठास भर कर दुनिया को प्रेम, सेवा व समर्पण का संदेश दिया था.मुख्यमंत्री ने कहा इस प्रकार के मेले हमारी लोक संस्कृति और लोक परंपराओं को बढ़ावा देने का काम करते हैं. पहले जब संचार और परिवहन की सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं, तो इन मेलों और त्यौहारों के द्वारा ही मित्रों और सगे- संबंधियों से मुलाकात संभव हो पाती थी. गुरुनानक देव जी की शिक्षाओं में ‘इक ओंकार सत नाम’ का मूल मंत्र गहन प्रेरणा देने वाला है. भलाई के मार्ग पर चलने के साथ-साथ करुणा, न्याय और समानता की भावना को प्रदर्शित करने वाली उनकी शिक्षाएं सारी मानव जाति का मार्गदर्शन करने वाली हैं.

पढ़ें- रिश्वत मामले पर सख्त हुए सीएम धामी, 1064 पर शिकायत करने की अपील, अधिकारियों के भी कसे पेंच

मुख्यमंत्री ने कहा हिमालय में स्थित गुरुओं के पावन द्वार हेमकुंड साहिब की यात्रा का संकल्प लेकर भी अनेक स्थानों से हर साल बड़ी संख्या में संगत हेमकुंड साहिब की यात्रा पर उत्तराखण्ड आते हैं. उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए प्रसन्न्ता का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हेमकुंड साहिब तक रोपवे का निर्माण किया जा रहा है. अब दुनियाभर से सिक्ख श्रद्धालु हेमकुंड साहिब के दर्शन सुविधापूर्वक कर पायेंगे.

पढ़ें- गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क से बाहर निकले रोडवेज के पहिये, बाल-बाल टला बड़ा हादसा

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के अपने विकल्प रहित संकल्प को लेकर निरंतर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के हमारे इस संकल्प की पूर्ति में प्रदेश की जनता का सहयोग हमें इसी प्रकार मिलता रहेगा। इससे पूर्व जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का गाज चन्योली पहुंचने पर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. इस दौरान वहां आयोजित कार्यक्रम में नंदा कान्वेंट पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत गीत गाकर मुख्यमंत्री का स्वागत एवं अभिनन्दन किया. लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा जनपद चंपावत प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है

देहरादून: शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत दौरे पर रहे. चंपवात में सीएम धामी श्री रीठा साहिब पहुंच. जहां गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सीएम धामी का स्वागत किया. इसके बाद सीएम धामी ने सिखों के प्रमुख तीर्थ स्थल गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब में जोड़ मेले का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने श्री रीठा साहिब गुरुद्वारा दरबार में मत्था टेक कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की.

  • आज चम्पावत में श्री रीठासाहिब गुरुद्वारे में आयोजित जोड़ मेले के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचकर मत्था टेका और राज्य की उन्नति एवं प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि हेतु कामना की। pic.twitter.com/OMai7cBlze

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री ने श्री रीठा साहिब में आयोजित जोड़ मेले की सभी को बधाइयां दी. सीएम धामी ने कहा मेरी प्रार्थना है कि यह मेला सभी के जीवन में नव तरंग, नव उमंग और नवसृजन लेकर आए. उन्होंने कहा यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे आज मुख्य सेवक के रूप में रीठा साहिब जैसे पवित्र स्थल पर अरदास करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है. उन्होंने कहा गुरु ग्रंथ साहिब में कहा गया है कि जितने बैसन साध जन, सो थान सुहन्दा अर्थात जहाँ महापुरुषों के चरण पड़ते हैं वह स्थान तीर्थ बन जाता है.

पढ़ें- सीढ़ियों पर लड़खड़ा कर गिरने लगे सीएम धामी, तो SOG ने संभाला, देखिये वीडियो

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा श्री रीठा साहिब ऐसा दिव्य स्थान है जहां गुरुनानक देव जी ने सत्संग कर कड़वे रीठे में मिठास भर कर दुनिया को प्रेम, सेवा व समर्पण का संदेश दिया था.मुख्यमंत्री ने कहा इस प्रकार के मेले हमारी लोक संस्कृति और लोक परंपराओं को बढ़ावा देने का काम करते हैं. पहले जब संचार और परिवहन की सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं, तो इन मेलों और त्यौहारों के द्वारा ही मित्रों और सगे- संबंधियों से मुलाकात संभव हो पाती थी. गुरुनानक देव जी की शिक्षाओं में ‘इक ओंकार सत नाम’ का मूल मंत्र गहन प्रेरणा देने वाला है. भलाई के मार्ग पर चलने के साथ-साथ करुणा, न्याय और समानता की भावना को प्रदर्शित करने वाली उनकी शिक्षाएं सारी मानव जाति का मार्गदर्शन करने वाली हैं.

पढ़ें- रिश्वत मामले पर सख्त हुए सीएम धामी, 1064 पर शिकायत करने की अपील, अधिकारियों के भी कसे पेंच

मुख्यमंत्री ने कहा हिमालय में स्थित गुरुओं के पावन द्वार हेमकुंड साहिब की यात्रा का संकल्प लेकर भी अनेक स्थानों से हर साल बड़ी संख्या में संगत हेमकुंड साहिब की यात्रा पर उत्तराखण्ड आते हैं. उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए प्रसन्न्ता का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हेमकुंड साहिब तक रोपवे का निर्माण किया जा रहा है. अब दुनियाभर से सिक्ख श्रद्धालु हेमकुंड साहिब के दर्शन सुविधापूर्वक कर पायेंगे.

पढ़ें- गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क से बाहर निकले रोडवेज के पहिये, बाल-बाल टला बड़ा हादसा

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के अपने विकल्प रहित संकल्प को लेकर निरंतर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के हमारे इस संकल्प की पूर्ति में प्रदेश की जनता का सहयोग हमें इसी प्रकार मिलता रहेगा। इससे पूर्व जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का गाज चन्योली पहुंचने पर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. इस दौरान वहां आयोजित कार्यक्रम में नंदा कान्वेंट पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत गीत गाकर मुख्यमंत्री का स्वागत एवं अभिनन्दन किया. लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा जनपद चंपावत प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.