ETV Bharat / state

चंपावत उपचुनाव: सीएम धामी का नामांकन, जनता से किया वादा- हर सुख-दुख में साथ खड़ा रहूंगा

author img

By

Published : May 9, 2022, 11:44 AM IST

Updated : May 9, 2022, 5:17 PM IST

उत्तराखंड के सीएम धामी ने चंपावत उपचुनाव के लिए नामांकन कर दिया है. चंपावत सीट पर 31 मई को उपचुनाव होना है. चंपावत उपचुनाव का परिणाम 3 जून को आएगा.

CM Dhami files nomination
चंपावत उपचुनाव समाचार

चंपावत: उत्तराखंड के सीएम धामी ने चंपावत उपचुनाव के लिए नामांकन कर दिया है. चंपावत सीट पर 31 मई को उपचुनाव होना है. चंपावत उपचुनाव का परिणाम 3 जून को आएगा. दरअसल पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव हार गए थे. इसलिए अब उप चुनाव हो रहा है. चंपावत के बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सीएम धामी के लिए अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया था.

ये नेता रहे नामांकन में मौजूद: CM धामी ने जब चंपावत उपचुनाव के लिए आज नामांकन किया तो उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक मौजूद थे. इसके साथ ही अल्मोड़ा से बीजेपी के लोकसभा सांसद अजय टम्टा भी नामांकन के दौरान मौजूद थे. दरअसल चंपावत विधानसभा सीट अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. सीएम धामी के लिए अपनी सीट कुर्बान करने वाले बीजेपी नेता कैलाश गहतोड़ी भी नामांकन के दौरान मौजूद थे.

नामांकन से पहले सीएम धामी ने किया रोड शो: चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन करने से पहले सीएम धामी ने रोड शो किया. इस दौरान सीएम के समर्थन में काफी भीड़ दिखाई दी. सीएम धामी को उनके समर्थकों ने फूलों के हार पहनाए. सीएम खुली कार में खड़े होकर लोगों का अभिवादन स्वीकर करते हुए नजर आए.

नामांकन से पहले सीएम धामी ने आज सुबह बनबसा में सीएम कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया था. सीएम धामी आज सुबह खटीमा में अपने कुल देवता के मंदिर में माथा टेककर नामांकन के लिए घर से निकले थे. इस मौके पर उन्होंने कहा था कि चंपावत की जनता उन्हें जीत का आशीर्वाद जरूर देगी.

सीएम धामी ने किया नामांकन

खटीमा में भी खोला था कैंप कार्यालय: विधानसभा चुनाव के दौरान पुष्कर सिंह धामी ने पहली बार सीएम रहते खटीमा में भी कैंप कार्यालय खोला था. लेकिन सीएम धामी खटीमा से चुनाव हार गए थे. उसके बावजूद अलाकमान ने पुष्कर सिंह धामी पर दोबारा भरोसा जताते हुए सीएम बनाया है. अब सीएम धामी चंपावत विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, उन्होंने बनबसा में सीएम कैंप कार्यालय खोला है. इसके साथ ही बनबसा में सैनिक इलेक्शन ऑफिस भी खोला गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सैनिक इलेक्शन ऑफिस का भी उद्घाटन किया.

खटीमा की जनता से लिया आशीर्वाद: इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भ्रमण के दौरान रविवार को खटीमा पहुंचे थे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया था. साथ ही खटीमा की जनता से आशीर्वाद भी मांगा था. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा था कि यह क्षेत्र मेरी कर्म भूमि है. इसी क्षेत्र में मैं पला बढ़ा हूं. मैं सेवा करने के लिए आया हूं और हर समय सेवा करने के लिए तैयार हूं. खटीमा क्षेत्र के विकास के लिए मैं हर समय प्रयासरत रहा हूं.

निर्मला गहतोड़ी हैं कांग्रेस उम्मीदवार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने चंपावत सीट पर कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी की चुनौती है. कांग्रेस ने निर्मला गहतोड़ी को चंपावत उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बताया है. हालांकि इस उपचुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारी उतनी जोरदार नहीं लग रही है. राजनीति के जानकार निर्मला गहतोड़ी के रूप में सीएम धामी को कांग्रेस की ओर से वॉक ओवर देना मान रहे हैं.

चंपावत: उत्तराखंड के सीएम धामी ने चंपावत उपचुनाव के लिए नामांकन कर दिया है. चंपावत सीट पर 31 मई को उपचुनाव होना है. चंपावत उपचुनाव का परिणाम 3 जून को आएगा. दरअसल पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव हार गए थे. इसलिए अब उप चुनाव हो रहा है. चंपावत के बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सीएम धामी के लिए अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया था.

ये नेता रहे नामांकन में मौजूद: CM धामी ने जब चंपावत उपचुनाव के लिए आज नामांकन किया तो उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक मौजूद थे. इसके साथ ही अल्मोड़ा से बीजेपी के लोकसभा सांसद अजय टम्टा भी नामांकन के दौरान मौजूद थे. दरअसल चंपावत विधानसभा सीट अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. सीएम धामी के लिए अपनी सीट कुर्बान करने वाले बीजेपी नेता कैलाश गहतोड़ी भी नामांकन के दौरान मौजूद थे.

नामांकन से पहले सीएम धामी ने किया रोड शो: चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन करने से पहले सीएम धामी ने रोड शो किया. इस दौरान सीएम के समर्थन में काफी भीड़ दिखाई दी. सीएम धामी को उनके समर्थकों ने फूलों के हार पहनाए. सीएम खुली कार में खड़े होकर लोगों का अभिवादन स्वीकर करते हुए नजर आए.

नामांकन से पहले सीएम धामी ने आज सुबह बनबसा में सीएम कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया था. सीएम धामी आज सुबह खटीमा में अपने कुल देवता के मंदिर में माथा टेककर नामांकन के लिए घर से निकले थे. इस मौके पर उन्होंने कहा था कि चंपावत की जनता उन्हें जीत का आशीर्वाद जरूर देगी.

सीएम धामी ने किया नामांकन

खटीमा में भी खोला था कैंप कार्यालय: विधानसभा चुनाव के दौरान पुष्कर सिंह धामी ने पहली बार सीएम रहते खटीमा में भी कैंप कार्यालय खोला था. लेकिन सीएम धामी खटीमा से चुनाव हार गए थे. उसके बावजूद अलाकमान ने पुष्कर सिंह धामी पर दोबारा भरोसा जताते हुए सीएम बनाया है. अब सीएम धामी चंपावत विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, उन्होंने बनबसा में सीएम कैंप कार्यालय खोला है. इसके साथ ही बनबसा में सैनिक इलेक्शन ऑफिस भी खोला गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सैनिक इलेक्शन ऑफिस का भी उद्घाटन किया.

खटीमा की जनता से लिया आशीर्वाद: इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भ्रमण के दौरान रविवार को खटीमा पहुंचे थे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया था. साथ ही खटीमा की जनता से आशीर्वाद भी मांगा था. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा था कि यह क्षेत्र मेरी कर्म भूमि है. इसी क्षेत्र में मैं पला बढ़ा हूं. मैं सेवा करने के लिए आया हूं और हर समय सेवा करने के लिए तैयार हूं. खटीमा क्षेत्र के विकास के लिए मैं हर समय प्रयासरत रहा हूं.

निर्मला गहतोड़ी हैं कांग्रेस उम्मीदवार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने चंपावत सीट पर कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी की चुनौती है. कांग्रेस ने निर्मला गहतोड़ी को चंपावत उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बताया है. हालांकि इस उपचुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारी उतनी जोरदार नहीं लग रही है. राजनीति के जानकार निर्मला गहतोड़ी के रूप में सीएम धामी को कांग्रेस की ओर से वॉक ओवर देना मान रहे हैं.

Last Updated : May 9, 2022, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.