ETV Bharat / state

24 घंटे से बंद है चंपावत-टनकपुर NH-9, पहाड़ों से लगातार गिर रहे हैं पत्थर

एनएच-9 पर 24 घंटे के बाद भी यातायात ठप पड़ा है.पहाड़ों से लगातार मलबा आने के कारण इस तरह की स्थिति सामने आई है.

राष्ट्रीय महामार्ग
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 8:47 PM IST

चंपावतः एनएच-9 चंपावत-टनकपुर राष्ट्रीय महामार्ग दूसरे दिन भी बंद रहा. बुधवार को सुबह सात बजे धौन के पास पहाड़ी खिसकने से भारी मलबा आ गया था. एनएच और ऑलवेदर के निर्माण कार्य में लगी कम्पनी लगातार मलबा हटाने का कार्य कर रही है, लेकिन मलबा इतना अत्यधिक है कि दूसरे दिन भी पूरा मलबा हटाया नहीं जा सका.

एनएच-9 पर मलबा गिरने से यातायात ठप.

वहीं गुरुवार को भी रूट डायवर्ट रहे. टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय महामार्ग चंपावत जिले की लाइफ लाइन है. मार्ग के बंद होने से पहाड़ का मैदान से संपर्क कट गया है. वहीं रुक-रुक कर हो रही बारिश से मलबा हटाने में दिक्कतें आ रही हैं.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में अब नहीं चलेंगे यूपी के ये कानून, 23 अधिनियमों को रद्द करने की संस्तुति

इस बीच जिला प्रशासन ने क्यूआरटी टीम को सचेत रहने के निर्देश जारी किए हैं. आपदा प्रबन्धन विभाग ने यात्रियों को जरूरी होने पर ही एनएच 9 पर सफर करने की बात कही हैं. दूसरी ओर एनएच अधिकारियों का कहना है लगातार पहाड़ी से मलबा आने के कारण दिक्कतें आ रही हैं.

चंपावतः एनएच-9 चंपावत-टनकपुर राष्ट्रीय महामार्ग दूसरे दिन भी बंद रहा. बुधवार को सुबह सात बजे धौन के पास पहाड़ी खिसकने से भारी मलबा आ गया था. एनएच और ऑलवेदर के निर्माण कार्य में लगी कम्पनी लगातार मलबा हटाने का कार्य कर रही है, लेकिन मलबा इतना अत्यधिक है कि दूसरे दिन भी पूरा मलबा हटाया नहीं जा सका.

एनएच-9 पर मलबा गिरने से यातायात ठप.

वहीं गुरुवार को भी रूट डायवर्ट रहे. टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय महामार्ग चंपावत जिले की लाइफ लाइन है. मार्ग के बंद होने से पहाड़ का मैदान से संपर्क कट गया है. वहीं रुक-रुक कर हो रही बारिश से मलबा हटाने में दिक्कतें आ रही हैं.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में अब नहीं चलेंगे यूपी के ये कानून, 23 अधिनियमों को रद्द करने की संस्तुति

इस बीच जिला प्रशासन ने क्यूआरटी टीम को सचेत रहने के निर्देश जारी किए हैं. आपदा प्रबन्धन विभाग ने यात्रियों को जरूरी होने पर ही एनएच 9 पर सफर करने की बात कही हैं. दूसरी ओर एनएच अधिकारियों का कहना है लगातार पहाड़ी से मलबा आने के कारण दिक्कतें आ रही हैं.

Intro:24 घंटे से बंद चम्पावत टनकपुर राष्ट्रीय महामार्ग
- पहाडी खिसकने से गुरूवार को 7 बज़े धौन के पास बंद हुवा था एनएच

एंकर- एनएच 9 चम्पावत टनकपुर राष्ट्रीय महामार्ग दुसरे दिन भी बंद रहा है। बुधवार को सुबह सात बजे धौन के पास पहाडी खिसकने से भारी मलबा आ गया था। एनएच और आलवेदर के निर्माण कार्य में लगी कम्पनी लगातार मलबा हटाने का कार्य कर रही है परंतु मलब इतना अत्यधिक है कि दुसरे दिन भी पुरा मलबा हटाया नहीं जा सका। वहीं गुरूवार को भी सारे रूट डायवर्ट किए गए हैं। टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय महामार्ग चम्पावत जिले की लाइफ लाइन है मार्ग के बंद होने से पहाड का मैदान से संपर्क कट गया है। वहीं रूक-रूक कर हो रही बारिश से मलबा हटाने में दिक्कतें आ रही हैं। इस बीच जिला प्रशासन ने क्यूआरटी टीम को सचेत रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं। आपदा प्रबन्धन विभाग ने यात्रियों को जरूरी होने पर भी एनएच 9 में सफर करने के निर्देश दिए हैं।
एनएच के अधिकारियों का कहना है कि मलबा हटाने के बाद फिर पहाड़ी से मलबा आ रहा है।
बाइट 1- ईई एनएच एलडी मथेला
Body:24 घंटे से बंद चम्पावत टनकपुर राष्ट्रीय महामार्ग
- पहाडी खिसकने से गुरूवार को 7 बज़े धौन के पास बंद हुवा था एनएच

एंकर- एनएच 9 चम्पावत टनकपुर राष्ट्रीय महामार्ग दुसरे दिन भी बंद रहा है। बुधवार को सुबह सात बजे धौन के पास पहाडी खिसकने से भारी मलबा आ गया था। एनएच और आलवेदर के निर्माण कार्य में लगी कम्पनी लगातार मलबा हटाने का कार्य कर रही है परंतु मलब इतना अत्यधिक है कि दुसरे दिन भी पुरा मलबा हटाया नहीं जा सका। वहीं गुरूवार को भी सारे रूट डायवर्ट किए गए हैं। टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय महामार्ग चम्पावत जिले की लाइफ लाइन है मार्ग के बंद होने से पहाड का मैदान से संपर्क कट गया है। वहीं रूक-रूक कर हो रही बारिश से मलबा हटाने में दिक्कतें आ रही हैं। इस बीच जिला प्रशासन ने क्यूआरटी टीम को सचेत रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं। आपदा प्रबन्धन विभाग ने यात्रियों को जरूरी होने पर भी एनएच 9 में सफर करने के निर्देश दिए हैं।
एनएच के अधिकारियों का कहना है कि मलबा हटाने के बाद फिर पहाड़ी से मलबा आ रहा है।
बाइट 1- ईई एनएच एलडी मथेला
Conclusion:24 घंटे से बंद चम्पावत टनकपुर राष्ट्रीय महामार्ग
- पहाडी खिसकने से गुरूवार को 7 बज़े धौन के पास बंद हुवा था एनएच

एंकर- एनएच 9 चम्पावत टनकपुर राष्ट्रीय महामार्ग दुसरे दिन भी बंद रहा है। बुधवार को सुबह सात बजे धौन के पास पहाडी खिसकने से भारी मलबा आ गया था। एनएच और आलवेदर के निर्माण कार्य में लगी कम्पनी लगातार मलबा हटाने का कार्य कर रही है परंतु मलब इतना अत्यधिक है कि दुसरे दिन भी पुरा मलबा हटाया नहीं जा सका। वहीं गुरूवार को भी सारे रूट डायवर्ट किए गए हैं। टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय महामार्ग चम्पावत जिले की लाइफ लाइन है मार्ग के बंद होने से पहाड का मैदान से संपर्क कट गया है। वहीं रूक-रूक कर हो रही बारिश से मलबा हटाने में दिक्कतें आ रही हैं। इस बीच जिला प्रशासन ने क्यूआरटी टीम को सचेत रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं। आपदा प्रबन्धन विभाग ने यात्रियों को जरूरी होने पर भी एनएच 9 में सफर करने के निर्देश दिए हैं।
एनएच के अधिकारियों का कहना है कि मलबा हटाने के बाद फिर पहाड़ी से मलबा आ रहा है।
बाइट 1- ईई एनएच एलडी मथेला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.