ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस ने बरामद की 24 लाख की अवैध शराब, पंचायत चुनाव में इस्तेमाल की आशंका - uttarakhand news

चंपावत पुलिस ने 450 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की है. जिसमें 5400 बोतलें शामिल हैं. जिसकी कीमत 24 लाख से ज्यादा है.

चंपावत पुलिस ने अबैध शराब तस्कर को किया गिरफ्तार.
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 11:19 PM IST

चंपावत: जिले में चल्थी चौकी बैरियर पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने 24 लाख की अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने शराब तस्कर को आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने वाहन कैंटर को सील कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके साथ ही पुलिस ने शराब पंचायत चुनाव में खपाने का अंदेशा भी जताया है.

पढ़ें- हल्द्वानी: चेकिंग के दौरान पुलिस ने बरामद की 22 पेटी देसी शराब

दरअसल, चंपावत पुलिस नशे और मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल, चल्थी पुलिस बैरियर पर वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी वाहन से 450 पेटी अंग्रेजी शराब की मिली, जिसमें 5400 बोतलें थीं.

वहीं पुलिस ने वाहन चालक संजीव कुमार निवासी चारूबेटा मुड़ेला को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया. जिसे शनिवार कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस का कहना है कि शराब पंचायत चुनाव में खपाने के लिए ले जाने का अंदेशा है. साथ ही कहा कि अवैध शराब पर ऐसे ही कार्रवाई जारी रहेगी.

चंपावत: जिले में चल्थी चौकी बैरियर पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने 24 लाख की अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने शराब तस्कर को आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने वाहन कैंटर को सील कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके साथ ही पुलिस ने शराब पंचायत चुनाव में खपाने का अंदेशा भी जताया है.

पढ़ें- हल्द्वानी: चेकिंग के दौरान पुलिस ने बरामद की 22 पेटी देसी शराब

दरअसल, चंपावत पुलिस नशे और मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल, चल्थी पुलिस बैरियर पर वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी वाहन से 450 पेटी अंग्रेजी शराब की मिली, जिसमें 5400 बोतलें थीं.

वहीं पुलिस ने वाहन चालक संजीव कुमार निवासी चारूबेटा मुड़ेला को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया. जिसे शनिवार कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस का कहना है कि शराब पंचायत चुनाव में खपाने के लिए ले जाने का अंदेशा है. साथ ही कहा कि अवैध शराब पर ऐसे ही कार्रवाई जारी रहेगी.

Intro:स्लग- अवैध शराब
-पुलिस ने पकड़ी 24 लाख रुपये की अवैध शराब
- पंचायत चुनाव में खपाने का अंदेशा
रिपोर्टर- गिरीश सिंह बिष्ट चम्पावत 9927168184
एंकर- चम्पावत। पुलिस द्वारा चम्पावत में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ और मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम के अभियान में चैकी चल्थी पुलिस को बडी कामयाबी मिली है। पुलिस ने अवैध रूप से ले जायी जा रही 24 लाख की अवैध शराब बरामद की हैं । चल्थी पुलिस ने चल्थी चैकी बैरियर पर वाहन कैंटर की चैकिंग के दौरान वाहन यूकी 07 सीए 5836 को चैक किये जाने पर, चालक संजीव कुमार पुत्र नकुल विश्वास निवासी चारूबेटा मुड़ेली थाना खटीमा जनपद उधम सिंह नगर में कुल 450 पेटी अंग्रेजी ऑफिसर चॉइस शराब कुल 5400 बोतल ( 300 पेटी में 3600 बोतल व 50 पेटी में 1200 अद्धे व 100 पेटी में 4800 पव्वे ) अवैध रूप से ले जाते हुये पाये गए। अवैध शराब को कब्जे पुलिस लेकर अभियुक्त संजीव कुमार विरुद्ध में आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर वाहन कैंटर को सीज किया है।
अभियुक्त को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Body:स्लग- अवैध शराब
-पुलिस ने पकड़ी 24 लाख रुपये की अवैध शराब
- पंचायत चुनाव में खपाने का अंदेशा
रिपोर्टर- गिरीश सिंह बिष्ट चम्पावत 9927168184
एंकर- चम्पावत। पुलिस द्वारा चम्पावत में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ और मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम के अभियान में चैकी चल्थी पुलिस को बडी कामयाबी मिली है। पुलिस ने अवैध रूप से ले जायी जा रही 24 लाख की अवैध शराब बरामद की हैं । चल्थी पुलिस ने चल्थी चैकी बैरियर पर वाहन कैंटर की चैकिंग के दौरान वाहन यूकी 07 सीए 5836 को चैक किये जाने पर, चालक संजीव कुमार पुत्र नकुल विश्वास निवासी चारूबेटा मुड़ेली थाना खटीमा जनपद उधम सिंह नगर में कुल 450 पेटी अंग्रेजी ऑफिसर चॉइस शराब कुल 5400 बोतल ( 300 पेटी में 3600 बोतल व 50 पेटी में 1200 अद्धे व 100 पेटी में 4800 पव्वे ) अवैध रूप से ले जाते हुये पाये गए। अवैध शराब को कब्जे पुलिस लेकर अभियुक्त संजीव कुमार विरुद्ध में आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर वाहन कैंटर को सीज किया है।
अभियुक्त को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Conclusion:स्लग- अवैध शराब
-
- पंचायत चुनाव में खपाने का अंदेशा
रिपोर्टर- गिरीश सिंह बिष्ट चम्पावत 9927168184
एंकर- चम्पावत। पुलिस द्वारा चम्पावत में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ और मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम के अभियान में चैकी चल्थी पुलिस को बडी कामयाबी मिली है। पुलिस ने अवैध रूप से ले जायी जा रही 24 लाख की अवैध शराब बरामद की हैं । चल्थी पुलिस ने चल्थी चैकी बैरियर पर वाहन कैंटर की चैकिंग के दौरान वाहन यूकी 07 सीए 5836 को चैक किये जाने पर, चालक संजीव कुमार पुत्र नकुल विश्वास निवासी चारूबेटा मुड़ेली थाना खटीमा जनपद उधम सिंह नगर में कुल 450 पेटी अंग्रेजी ऑफिसर चॉइस शराब कुल 5400 बोतल ( 300 पेटी में 3600 बोतल व 50 पेटी में 1200 अद्धे व 100 पेटी में 4800 पव्वे ) अवैध रूप से ले जाते हुये पाये गए। अवैध शराब को कब्जे पुलिस लेकर अभियुक्त संजीव कुमार विरुद्ध में आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर वाहन कैंटर को सीज किया है।
अभियुक्त को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.