ETV Bharat / state

चंपावत डीएम का आदेश, अपने स्तर पर समस्याओं का निस्तारण करें अधिकारी

चंपावत डीएम विनीत तोमर ने टनकपुर में विकास कार्यों को लेकर विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्यों में आ रही अड़चनों को अपने स्तर से निस्तारित करने के निर्देश दिए.

champawat news
champawat news
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 9:37 PM IST

चंपावतः नवनियुक्त डीएम विनीत तोमर ने टनकपुर में विकास कार्यों को लेकर विभिन्न विभागीय अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें उन्होंने विकास कार्यों में आ रही अड़चनों को अधिकारी को अपने स्तर से तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए.

अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए विनीत तोमर ने कहा कि यदि विकास कार्यों को करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत या परेशानी हो तो वे उसे अपने स्तर से शीघ्र निस्तारित करें. यदि समस्या का निराकरण उनके स्तर से बाहर है तो उससे प्रशासन को बगैर समय गंवाए अवगत कराना सुनिश्चित करें, जिससे समस्या को समय से निस्तारित किया जा सके.

केनाल गेस्ट हाउस सिंचाई खंड बनबसा में जिलाधिकारी ने टनकपुर एवं बनबसा के विभिन्न विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से उनके विभाग द्वारा कौन-कौन सी योजनाए चल रही है. कितनी प्रगति हो गयी है कि जानकारी ली और सभी योजनाओं को समयान्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिए.

पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि हमारी सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता कोविड-19 है, क्योंकि महामारी अभी थमी नहीं है. प्राथमिकता रहेगी कि कोई भी व्यक्ति कोविड वैक्सीनेशन से ना छूटे तथा महामारी ना फैले.

ये भी पढ़ेंः रानीखेत के सोमनाथ मैदान में सेना भर्ती रैली, 309 युवा रहे दौड़ में सफल

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्णागिरी मेले में कोविड-19 की गाइडलाइन का पूर्णतः पालन किया जाएगा. मेला अवधि के दौरान कोविड केयर सेंटर बनाये जाएंगे तथा उसमें चिकित्सक उपस्थित रहेंगे. उन्होंने व्यपारियों की बनबसा-नेपाल आवागमन की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए कहा कि व्यापारियों की समस्याओं को शीघ्रता से निस्तारित करने का प्रयास किया जाएगा.

चंपावतः नवनियुक्त डीएम विनीत तोमर ने टनकपुर में विकास कार्यों को लेकर विभिन्न विभागीय अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें उन्होंने विकास कार्यों में आ रही अड़चनों को अधिकारी को अपने स्तर से तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए.

अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए विनीत तोमर ने कहा कि यदि विकास कार्यों को करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत या परेशानी हो तो वे उसे अपने स्तर से शीघ्र निस्तारित करें. यदि समस्या का निराकरण उनके स्तर से बाहर है तो उससे प्रशासन को बगैर समय गंवाए अवगत कराना सुनिश्चित करें, जिससे समस्या को समय से निस्तारित किया जा सके.

केनाल गेस्ट हाउस सिंचाई खंड बनबसा में जिलाधिकारी ने टनकपुर एवं बनबसा के विभिन्न विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से उनके विभाग द्वारा कौन-कौन सी योजनाए चल रही है. कितनी प्रगति हो गयी है कि जानकारी ली और सभी योजनाओं को समयान्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिए.

पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि हमारी सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता कोविड-19 है, क्योंकि महामारी अभी थमी नहीं है. प्राथमिकता रहेगी कि कोई भी व्यक्ति कोविड वैक्सीनेशन से ना छूटे तथा महामारी ना फैले.

ये भी पढ़ेंः रानीखेत के सोमनाथ मैदान में सेना भर्ती रैली, 309 युवा रहे दौड़ में सफल

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्णागिरी मेले में कोविड-19 की गाइडलाइन का पूर्णतः पालन किया जाएगा. मेला अवधि के दौरान कोविड केयर सेंटर बनाये जाएंगे तथा उसमें चिकित्सक उपस्थित रहेंगे. उन्होंने व्यपारियों की बनबसा-नेपाल आवागमन की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए कहा कि व्यापारियों की समस्याओं को शीघ्रता से निस्तारित करने का प्रयास किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.