खटीमा : खेल एवं नागरिक मंत्री रेखा आर्य दो दिवसीय चंपावत भ्रमण कार्यक्रम के तहत सर्किट हाउस पहुंची. जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने भूस्खलन की चपेट में आए परिवारों से मुलाकात की. साथ ही उन्हें विस्थापन हेतु सहयोग राशि के चेक वितरण किए.
मंत्री रेखा आर्य ने चंपावत जनपद के सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में आपदा से संबंधित समस्याओं को सुना और उनके उपायों पर चर्चा की. जिसके बाद मंत्री रेखा आर्य ने जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 9 का स्थलीय निरीक्षण भी किया. इस दौरान मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि रास्तों को खुला रखने की कोशिश की जाए. कहीं भी रास्ता बंद हो या कहीं भी आपदा की स्थिति हो तो तुरंत वहां राहत पहुंचाने का कार्य किया जाए.
ये भी पढ़ें: आपदा प्रभावित गांव हली पहुंचीं कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, कहा- आपदा प्रभावितों के साथ खड़ी है सरकार
मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि सरकार द्वारा जनपद के लिए पर्याप्त मात्रा में आपदा राहत हेतु 15 करोड़ की धनराशि उपलब्ध कराई गई है. प्रत्येक तहसील को एक-एक करोड़ की धनराशि आपदा राहत कार्य हेतु उपलब्ध कराई गई है. फिलहाल जनपद में आपदा से किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है. जनपद के सभी मार्गों पर यातायात भी बहाल है. बता दें कि इससे पहले कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने आपदा प्रभावित गांव हली का दौरा किया था.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand PRD Act में संशोधन के बाद सुरक्षा गार्ड तक ही सीमित नहीं रहेंगे जवान, मिलेंगी ये सुविधाएं