ETV Bharat / state

देश को आत्मनिर्भर बनाना है तो किसानों को आत्मनिर्भर बनाना होगा: अरविंद पांडेय - गार्ड ऑफ ऑनर

चम्पावत में शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे पहुंचे. यहां उनका पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया. इस दौरान उन्होंने 2021 के बजट पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाना है तो किसानों को आत्मनिर्भर बनाना होगा.

चम्पावत पहुंचे कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे.
चम्पावत पहुंचे कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे.
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 10:57 PM IST

चम्पावत: कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे अपने एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सर्किट हाउस चंपावत पहुंचे. यहां उनका स्वागत मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया. इसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद मंत्री अरविंद पांडेय ने केंद्रीय बजट को लेकर प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि बजट के 6 स्तम्भ हैं. इस बार 2021-22 के बजट मे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई योजनाओं की घोषणा की है. उन्होंने कहा यह बजट आपदा में अवसर की तरह है.

चम्पावत पहुंचे कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे.

स्वास्थ्य एवं कल्याण पर की चर्चा

स्वास्थ्य एवं कल्याण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन शहरी लॉन्च होगा. इसके तहत प्रत्येक घर को नल कनेक्शन दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि सप्लीमेंट्री पोषण कार्यक्रम और पोषण अभियान का विलय हुआ है, जिसके तहत मिशन पोषण 2.0 की शुरुआत होगी. हेल्थ सेक्टर पर निवेश को बढ़ाया जा रहा है. पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना शुरू होगी. 602 ब्लॉक में क्रिटिकल केयर अस्पताल बनेंगे.

'ऐसी संरचनाओं का हो निर्माण जिससे किसानों को हो फायदा'

उन्होंने कहा कि शहरी स्वच्छ भारत मिशन 2.0 की शुरुआत की जाएगी. शहरी स्वच्छ भारत मिशन 2.0 को 2021 से 5 वर्ष की अवधि में 1,41,678 करोड़ रुपये के कुल वित्तीय आवंटन से कार्यान्वित किया जाएगा. वायु प्रदूषण की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए 4 नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी, ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर बनाये जाएंगे. उन्होंने कहा इस बार रेलवे में मेक इन इंडिया पर जोर होगा. ऑपरेशन ग्रीन स्कीम में टमाटर, प्याज और आलू के अलावा 22 पेरिशेबल क्रॉप्स को शामिल किया जाएगा तथा कुछ सामानों पर एग्रीकल्चर इंफ़्रा सेस लगाया जाएगा जिसका सीधा लाभ किसानों को मिलेगा. प्रवासी मजदूरों के लिए खाद्य सुरक्षा योजना बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि कृषक और गांव दोनों आत्मनिर्भर नहीं होंगे, तब तक कृषि क्षेत्र का उत्थान नहीं हो सकता. सरकार का ध्येय है कि किसान आत्मनिर्भर बनें. हमारी कोशिश है कि ऐसी संरचनाओं का निर्माण किया जाए जिससे किसानों को फायदा हो. देश को आत्मनिर्भर बनाना है तो किसानों को आत्मनिर्भर बनाना होगा.

'मछली पालन पर जोर'

प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने मछली पालन पर जोर देते हुए कहा कि मछली पालन के क्षेत्र में जनपद चम्पावत को मॉडल जिला बनाया जाएगा. उन्होंने जनपद में 2020 के दौरान एन्टी ड्रग्स के अंतर्गत नशा उन्मूलन में सराहनीय कार्य करने पर दीपक सिंह अधिकारी, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, अमित सिंह ढेक, पवन सिंह माहरा तथा सामश्रवा आर्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक लोकेश्वेर सिंह, अपरजिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, उपजिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित, जिला क्रीड़ा अधिकारी आरएस धामी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक डीएस राजपूत मौजूद रहे.

चम्पावत: कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे अपने एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सर्किट हाउस चंपावत पहुंचे. यहां उनका स्वागत मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया. इसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद मंत्री अरविंद पांडेय ने केंद्रीय बजट को लेकर प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि बजट के 6 स्तम्भ हैं. इस बार 2021-22 के बजट मे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई योजनाओं की घोषणा की है. उन्होंने कहा यह बजट आपदा में अवसर की तरह है.

चम्पावत पहुंचे कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे.

स्वास्थ्य एवं कल्याण पर की चर्चा

स्वास्थ्य एवं कल्याण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन शहरी लॉन्च होगा. इसके तहत प्रत्येक घर को नल कनेक्शन दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि सप्लीमेंट्री पोषण कार्यक्रम और पोषण अभियान का विलय हुआ है, जिसके तहत मिशन पोषण 2.0 की शुरुआत होगी. हेल्थ सेक्टर पर निवेश को बढ़ाया जा रहा है. पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना शुरू होगी. 602 ब्लॉक में क्रिटिकल केयर अस्पताल बनेंगे.

'ऐसी संरचनाओं का हो निर्माण जिससे किसानों को हो फायदा'

उन्होंने कहा कि शहरी स्वच्छ भारत मिशन 2.0 की शुरुआत की जाएगी. शहरी स्वच्छ भारत मिशन 2.0 को 2021 से 5 वर्ष की अवधि में 1,41,678 करोड़ रुपये के कुल वित्तीय आवंटन से कार्यान्वित किया जाएगा. वायु प्रदूषण की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए 4 नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी, ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर बनाये जाएंगे. उन्होंने कहा इस बार रेलवे में मेक इन इंडिया पर जोर होगा. ऑपरेशन ग्रीन स्कीम में टमाटर, प्याज और आलू के अलावा 22 पेरिशेबल क्रॉप्स को शामिल किया जाएगा तथा कुछ सामानों पर एग्रीकल्चर इंफ़्रा सेस लगाया जाएगा जिसका सीधा लाभ किसानों को मिलेगा. प्रवासी मजदूरों के लिए खाद्य सुरक्षा योजना बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि कृषक और गांव दोनों आत्मनिर्भर नहीं होंगे, तब तक कृषि क्षेत्र का उत्थान नहीं हो सकता. सरकार का ध्येय है कि किसान आत्मनिर्भर बनें. हमारी कोशिश है कि ऐसी संरचनाओं का निर्माण किया जाए जिससे किसानों को फायदा हो. देश को आत्मनिर्भर बनाना है तो किसानों को आत्मनिर्भर बनाना होगा.

'मछली पालन पर जोर'

प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने मछली पालन पर जोर देते हुए कहा कि मछली पालन के क्षेत्र में जनपद चम्पावत को मॉडल जिला बनाया जाएगा. उन्होंने जनपद में 2020 के दौरान एन्टी ड्रग्स के अंतर्गत नशा उन्मूलन में सराहनीय कार्य करने पर दीपक सिंह अधिकारी, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, अमित सिंह ढेक, पवन सिंह माहरा तथा सामश्रवा आर्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक लोकेश्वेर सिंह, अपरजिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, उपजिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित, जिला क्रीड़ा अधिकारी आरएस धामी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक डीएस राजपूत मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.