चंपावत: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद बंशीधर भगत का पहली बार टनकपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी ने चांदी का मुकुट पहनाकर भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर विधायक गहतोड़ी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में संगठन को मजबूती मिलेगी.
गौर हो कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार टनकपुर पहुंचे बंशीधर भगत के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला. नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का काफिला लोनिवि के विश्राम गृह पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने बंशीधर भगत का फूल मालाओं और चांदी का मुकुट पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने को कहा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने काआह्वान किया.
ये भी पढ़े: पार्टी में मचे सियासी घमासान से मुश्किल होगी कांग्रेस की राह, दूर की कौड़ी लग रहा विधानसभा चुनाव
प्रदेश अध्यक्ष ने 2022 के चुनाव के लिए भी कार्यकर्ताओं से अभी से जुटने को कहा. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा 60 सीटें हासिल कर सत्ता पर पुन: काबिज होगी. वहीं विधायक गहतोड़ी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में संगठन को मजबूती मिलेगी और कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करेंगे.