चंपावत: जिले में आशा कार्यकर्ताओं ने एक्टिव सर्विलांस ड्यूटी का विरोध किया है. उनका कहना है कि पहले से ही आशा कार्यकर्तओं को तमाम जिम्मेदारी दी गई हैं, इसके बाद भी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से उन पर एक के बाद एक फरमान थोपे जा रहे हैं. मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचीं आशा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
वहीं, आशा कार्यकर्ताओं ने एडीएम टीएस मर्तोलिया के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेज कर शिकायतों का निस्तारण करने की मांग की है, साथ ही मांगें पूरी न होने पर कोरोना दौर में ही आंदोलन की चेतावनी दी है. वहीं, इस दौरान जिलाध्यक्ष सरस्वती पुनेठा, ब्लॉक अध्यक्ष रुकमणी जोशी, पदमा प्रथोली, हेमा जोशी, संगीता प्रहरी, रोशनी बिष्ट आदि शामिल रहीं.
पढ़े- प्रवासियों को रोजगार के लिए सीएम त्रिवेंद्र ने दिए 110 करोड़ रुपये
दरअसल, प्रशासन ने अब आशाओं को एक्टिव सर्विलांस ड्यूटी देने के निर्देश दे दिए हैं, जिसे पूरा करना उनके लिए संभव नहीं हो पा रहा है. इस कोरोना काल में भी आशा कार्यकर्ता बिना मानदेय के देश हित में सेवा दे रही हैं, लेकिन इन सब के बाद भी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से उन पर एक के बाद एक फरमान थोपे जा रहे हैं, जिसको लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने आज सीएम को ज्ञापन भेज कर शिकायतों का निस्तारण करने की मांग की है.