ETV Bharat / state

लंबी दूरी घटी, 19 दिन बाद भारी वाहनों के लिए खुला टनकपुर-तवाघाट हाई-वे - tanakpur lohaghat highway

ऑल वेदर रोड निर्माण को लेकर 11 दिसंबर से बड़े वाहनोंं के लिए बंद चल रही टनकपुर-तवाघाट मोटर मार्ग को सोमवार से खोल दिया गया है.

champawat
बड़े वाहनों के लिए खुला टनकपुर- तवाघाट एनएच
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 7:14 AM IST

Updated : Dec 31, 2019, 8:41 AM IST

चंपावत: टनकपुर-तवाघाट मोटर मार्ग एनएच-9 सोमवार से बड़े वाहनों के यातायात के लिए खोल दिया गया है. स्वाला के पास ऑलवेदर रोड के लिए काटी जा रही चट्टान के कारण टनकपुर-चंपावत हाईवे पर 11 दिसंबर से बड़े वाहन को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था.

पढ़ें- आस्था पथ पर बाइक चलाना पड़ा महंगा, नगर आयुक्त ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

दरअसल, स्वाला के पास ऑलवेदर रोड के लिए काटी जा रही चट्टान के कारण टनकपुर-चम्पावत हाईवे पर 11 दिसंबर से बड़े वाहन को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था, जिससे यात्रियों को देवीधुरा हल्द्वानी मार्ग से जाना पड़ रहा था. वहीं, जिले में एनएच के बंद होने से दैनिक आवश्कता की वस्तुओं के साथ ट्रांसपोर्ट से आने वाला सामान महंगा हो गया था.

प्रशासन ने धौन-चम्पावत, धौन-द्यूरी-चल्थी मार्ग को ठीक कर वहां से भविष्य में छोटे वाहनों का डायवर्जन करने का निर्णय लिया है. ईई एलडी मथेला एवं कार्यदायी कंपनी को राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने पर धौन-द्यूरी मार्ग से छोटे वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने सूखीढ़ाग-रीठासाहिब मार्ग में विभिन्न स्थानों पर संकरे और खराब पड़े स्थानों को भी ठीक करने को कहा है.

चंपावत: टनकपुर-तवाघाट मोटर मार्ग एनएच-9 सोमवार से बड़े वाहनों के यातायात के लिए खोल दिया गया है. स्वाला के पास ऑलवेदर रोड के लिए काटी जा रही चट्टान के कारण टनकपुर-चंपावत हाईवे पर 11 दिसंबर से बड़े वाहन को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था.

पढ़ें- आस्था पथ पर बाइक चलाना पड़ा महंगा, नगर आयुक्त ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

दरअसल, स्वाला के पास ऑलवेदर रोड के लिए काटी जा रही चट्टान के कारण टनकपुर-चम्पावत हाईवे पर 11 दिसंबर से बड़े वाहन को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था, जिससे यात्रियों को देवीधुरा हल्द्वानी मार्ग से जाना पड़ रहा था. वहीं, जिले में एनएच के बंद होने से दैनिक आवश्कता की वस्तुओं के साथ ट्रांसपोर्ट से आने वाला सामान महंगा हो गया था.

प्रशासन ने धौन-चम्पावत, धौन-द्यूरी-चल्थी मार्ग को ठीक कर वहां से भविष्य में छोटे वाहनों का डायवर्जन करने का निर्णय लिया है. ईई एलडी मथेला एवं कार्यदायी कंपनी को राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने पर धौन-द्यूरी मार्ग से छोटे वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने सूखीढ़ाग-रीठासाहिब मार्ग में विभिन्न स्थानों पर संकरे और खराब पड़े स्थानों को भी ठीक करने को कहा है.

Intro:19 दिन बाद बड़े वाहनों के लिए खुला टनकपुर तवाघाट एनएच9
चम्पावत। टनकपुर तवाघाट मोटर मार्ग एनएच 9 आज बड़े वाहनों के यातायात के लिए खुल गया है।

स्वाला के पास ऑलवेदर रोड के लिए काटी जा रही चट्टान के कारण टनकपुर-चम्पावत हाईवे पर 11 दिसंबर को बड़े वाहन के पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया था।


बता दें कि पिछले कुछ समय से स्वांला के पास ऑलवेदर रोड के लिए चट्टान काटने का काम चल रहा है। कार्यदाई संस्था के पास अत्याधुनिक मशीनें मौके पर उपलब्ध न होने के कारण चट्टान काटना टेढ़ी खीर साबित हो गया था।
======= धौन-द्यूरी मार्ग को दुरूस्त कर एनएच बंद होने पर किया जाएगा डायवर्जन

- प्रशासन ने धौन-चम्पावत-धौन-द्यूरी-चल्थी मार्ग को ठीक कर वहां से भविष्य में छोटे वाहनों का डायवर्जन करने का निर्णय लिया है। ईई एलडी मथेला एवं कार्यदायी कंपनी को राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने पर धौन-द्यूरी मार्ग से छोटे वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सूखीढ़ाग-रीठासाहिब मार्ग में विभिन्न स्थानों पर संकरे और खराब पड़े स्थानों को भी ठीक करने को कहा।Body:20 दिन बाद बड़े वाहनों के लिए खुला टनकपुर तवाघाट एनएच9
चम्पावत। टनकपुर तवाघाट मोटर मार्ग एनएच 9 आज बड़े वाहनों के यातायात के लिए खुल गया है।

स्वाला के पास ऑलवेदर रोड के लिए काटी जा रही चट्टान के कारण टनकपुर-चम्पावत हाईवे पर 11 दिसंबर को बड़े वाहन के पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था। बड़े वाहनों की आवजाही बैंड होने से यात्रियों को देवीधुरा हल्द्वानी मार्ग से जाना पड़ रहा था। जिले में एनएच के बंद होने से दैनिक आवश्कता की वस्तुओं के साथ ट्रांस्पोर्ट से आने वाला सामान महंगा हो फाय था।


बता दें कि पिछले कुछ समय से स्वांला के पास ऑलवेदर रोड के लिए चट्टान काटने का काम चल रहा है। कार्यदाई संस्था के पास अत्याधुनिक मशीनें मौके पर उपलब्ध न होने के कारण चट्टान काटना टेढ़ी खीर साबित हो गया था।
======= धौन-द्यूरी मार्ग को दुरूस्त कर एनएच बंद होने पर किया जाएगा डायवर्जन

- प्रशासन ने धौन-चम्पावत-धौन-द्यूरी-चल्थी मार्ग को ठीक कर वहां से भविष्य में छोटे वाहनों का डायवर्जन करने का निर्णय लिया है। ईई एलडी मथेला एवं कार्यदायी कंपनी को राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने पर धौन-द्यूरी मार्ग से छोटे वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सूखीढ़ाग-रीठासाहिब मार्ग में विभिन्न स्थानों पर संकरे और खराब पड़े स्थानों को भी ठीक करने को कहा
एनएच के एई विवेक सक्सेना ने बताया कि स्वाला के पास बंद एनएच को बड़े वाहनो के यातायात के आज 3 बज़े खोल दिया गया था। Conclusion:20 दिन बाद बड़े वाहनों के लिए खुला टनकपुर तवाघाट एनएच9
चम्पावत। टनकपुर तवाघाट मोटर मार्ग एनएच 9 आज बड़े वाहनों के यातायात के लिए खुल गया है।

स्वाला के पास ऑलवेदर रोड के लिए काटी जा रही चट्टान के कारण टनकपुर-चम्पावत हाईवे पर 11 दिसंबर को बड़े वाहन के पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था। बड़े वाहनों की आवजाही बैंड होने से यात्रियों को देवीधुरा हल्द्वानी मार्ग से जाना पड़ रहा था। जिले में एनएच के बंद होने से दैनिक आवश्कता की वस्तुओं के साथ ट्रांस्पोर्ट से आने वाला सामान महंगा हो फाय था।


बता दें कि पिछले कुछ समय से स्वांला के पास ऑलवेदर रोड के लिए चट्टान काटने का काम चल रहा है। कार्यदाई संस्था के पास अत्याधुनिक मशीनें मौके पर उपलब्ध न होने के कारण चट्टान काटना टेढ़ी खीर साबित हो गया था।
======= धौन-द्यूरी मार्ग को दुरूस्त कर एनएच बंद होने पर किया जाएगा डायवर्जन

- प्रशासन ने धौन-चम्पावत-धौन-द्यूरी-चल्थी मार्ग को ठीक कर वहां से भविष्य में छोटे वाहनों का डायवर्जन करने का निर्णय लिया है। ईई एलडी मथेला एवं कार्यदायी कंपनी को राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने पर धौन-द्यूरी मार्ग से छोटे वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सूखीढ़ाग-रीठासाहिब मार्ग में विभिन्न स्थानों पर संकरे और खराब पड़े स्थानों को भी ठीक करने को कहा
एनएच के एई विवेक सक्सेना ने बताया कि स्वाला के पास बंद एनएच को बड़े वाहनो के यातायात के आज 3 बज़े खोल दिया गया था।
Last Updated : Dec 31, 2019, 8:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.