चंपावतः टनकपुर स्थित उत्तर भारत के प्रसिद्ध माता पूर्णागिरि धाम में चैत्र नवरात्र के तहत पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. 2 अप्रैल से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्र के पहले दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मां पूर्णागिरि के दर्शन करने पहुंचेंगे.
आगामी 2 अप्रैल से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र के तहत शक्तिपीठ माता पूर्णागिरि धाम में लगने वाले मेले को लेकर स्थानीय प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. हर साल मेले में लाखों श्रद्धालुओं पहुंचते हैं. ऐसे में मां माता पूर्णागिरि धाम में देश के विभिन्न राज्यों से लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन ने मेले में बिजली, पानी, पार्किंग जैसी सभी मूलभूत तैयारियां पूरी कर ली है.
ये भी पढ़ेंः चंपावतः मां पूर्णागिरि मार्ग पर हाथियों की दहशत, भक्तों की सुरक्षा के लिए वन विभाग मुस्तैद
जिलाधिकारी चंपावत विनीत तोमर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बीते साल कोरोना के कारण मेला लंबे समय तक बंद रहा तो वहीं अब स्थिति सामान्य होने पर मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की उम्मीद को देखते हुए पूरी तैयारी कर ली गई है. मेले में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए रुकने से लेकर पार्किंग आदि की व्यवस्था की गई है.