चंपावत: लोकायुक्त की नियुक्ति की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को चंपावत जिलाधिकारी कार्यालय के सामने एक दिन का उपवास किया. राज्य में लोकायुक्त का पद 23 सितंबर 2013 से रिक्त चल रहा है. इसी को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता हयात सिंह अधिकारी ने एक दिन का सांकेतिक धरना उपवास किया.
हयात सिंह अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से लोकायुक्त और सूचना आयुक्तों के महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति नहीं होना घोर उदासीनता का है. जबकि, विधानसभा में लोकायुक्त बिल पास होकर 23 सितंबर 20123 को ही सरकारी गजट भी तैयार हो चुका है.
पढ़ें- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के स्वास्थ्य में सुधार, कल एम्स से होंगे डिस्चार्ज
उन्होंने कहा कि सरकार के जगाने के लिए एक दिन का सांकेतिक उपवास किया है. यदि इसके बाद भी सरकार लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं करती है तो वे एक मार्च से उत्तराखंड विधानसभा के सामने आमरण अनशन में बैठ जाएंगे. उन्होंने कई बार लोकायुक्त की नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री समेत अन्य अधिकारियों के पत्र लिखा है.