चंपावत: पुलिस और एसएसबी के जवानों ने सोमवार को बनबसा से लगे नेपाल बार्डर पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने एक नेपाली युवक को 600 ग्राम चरस के गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस और एसएसबी की टीम ने नेपाली मूल के एक युवक को चेकिंग के लिए रोका. इस दौरान टीम ने युवक के पास से 6 सौ ग्राम चरस बरामद की.
ये भी पढ़े: उत्तराखंड शहरी विकास निवेश एजेंसी का प्लान हुआ कारगर तो डोइवाला पालिका को लगेंगे पंख
सीओ टनकपुर बिपिन चंद्र पंत ने बताया कि आरोपी नेपाली युवक वीरभान जिला बाजार नेपाल का रहने वाला है. चेकिंग के दौरान युवक के पास से 600 ग्राम चरस बरामद हुई. साथ ही बताया कि आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.