ETV Bharat / state

CORONA: गरीबों की मदद को शांभवी ने तोड़ा अपना गुल्लक, दान किए सारे रुपये - शांभवी ने गुल्लक का किया दान

लोहाघाट की शांभवी ने जरूरतमंदों की मदद के लिए छह महीने से इकट्ठा की गई पॉकेट मनी को दान किया है. ऐसे में शांभवी की इस पहल की हर कोई सराहना कर रहा है.

Shambhavi Murari
शांभवी मुरारी
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 8:50 PM IST

चंपावत: वैश्विक महामारी कोरोना से भारत भी जूझ रहा है. ऐसे में पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से संकट की इस घड़ी में अपने-अपने स्तर से मदद की अपील की है. वहीं लोहाघाट की शांभवी ने पीएम मोदी की अपील से प्रभावित होकर अपनी छह महीने से जमा की गई पॉकेट मनी जरूरतमंदों के लिए दान की है. ऐसे में शांभवी की इस पहल की हर कोई सराहना कर रहा है.

लोहाघाट की शांभवी ने किया दान.

लॉकडाउन के चलते रोजाना कमा कर खाने वाले कई लोग बेरोजगार हो गए हैं. ऐसे में कई संस्थाएं और संगठन मजदूरों की मदद के लिए आगे आ गए हैं. इन संस्थाओं से प्रेरित होकर कक्षा सात में पढ़ने वाली शांभवी मुरारी ने अपना गुल्लक निकाल उसे तोड़कर उसमें जमा रक्षा बंधन, भैय्या दूज, नवरात्रि और कभी मिले जेब खर्च की करीब 500 रुपये की राशि को लॉकडाउन से परेशान लोगों के लिए दान कर दिया.

पढ़ें: टिहरी जिलाधिकारी की टीम ने नरेंद्र नगर बाजार का किया औचक निरीक्षण, ओवर रेटिंग ना करने की दी चेतावनी

इसके लिए शांभवी ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संगठन के जिला सचिव और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजू गड़कोटी की पहल पर बनाई 'साथी हाथ बढ़ाना' ग्रुप से संपर्क किया. उसके बाद अपने गुल्लक की राशि को उन्हें दे दिया.

चंपावत: वैश्विक महामारी कोरोना से भारत भी जूझ रहा है. ऐसे में पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से संकट की इस घड़ी में अपने-अपने स्तर से मदद की अपील की है. वहीं लोहाघाट की शांभवी ने पीएम मोदी की अपील से प्रभावित होकर अपनी छह महीने से जमा की गई पॉकेट मनी जरूरतमंदों के लिए दान की है. ऐसे में शांभवी की इस पहल की हर कोई सराहना कर रहा है.

लोहाघाट की शांभवी ने किया दान.

लॉकडाउन के चलते रोजाना कमा कर खाने वाले कई लोग बेरोजगार हो गए हैं. ऐसे में कई संस्थाएं और संगठन मजदूरों की मदद के लिए आगे आ गए हैं. इन संस्थाओं से प्रेरित होकर कक्षा सात में पढ़ने वाली शांभवी मुरारी ने अपना गुल्लक निकाल उसे तोड़कर उसमें जमा रक्षा बंधन, भैय्या दूज, नवरात्रि और कभी मिले जेब खर्च की करीब 500 रुपये की राशि को लॉकडाउन से परेशान लोगों के लिए दान कर दिया.

पढ़ें: टिहरी जिलाधिकारी की टीम ने नरेंद्र नगर बाजार का किया औचक निरीक्षण, ओवर रेटिंग ना करने की दी चेतावनी

इसके लिए शांभवी ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संगठन के जिला सचिव और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजू गड़कोटी की पहल पर बनाई 'साथी हाथ बढ़ाना' ग्रुप से संपर्क किया. उसके बाद अपने गुल्लक की राशि को उन्हें दे दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.