चंपावत: मां पूर्णागिरी के दर्शन के लिए दोस्तों के साथ आया बरेली का 16 वर्षीय किशोर शारदा नदी में डूब गया. गोताखोर और पुलिस विभाग के कर्मचारी किशोर के रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए हैं, लेकिन पानी का तेज बहाव होने के कारण अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लग पाई है.
दरअसल, बरेली से कुछ दोस्त पूर्णागिरि धाम दर्शन के लिए पहुंचे थे. रात में दर्शन करने के बाद वे शारदा घाट पर नहाने गए. इस दौरान उनमें से एक 16 साल का सतीश पानी का तेज बहाव होने के कारण नदी में डूब गया. जिसका रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
बता दें कि सतीश पटेल गोटिया बरेली का रहने वाला है वह अपने कुछ मित्रों के साथ मां पूर्णागिरी दर्शन को दोस्तों के साथ आया था. सुबह से ही गोताखोर और पुलिस बल शारदा नदी में शव को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन नदी का तेज बहाव होने का कारण शव नहीं मिल पाया है.
मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि सतीश के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है और वह बरेली से रवाना हो गए हैं. सतीश के दोस्त ने बताया कि रात में मां पूर्णागिरी के दर्शन के बाद वह सुबह शारदा घाट पर नहाने के लिए पहुंचे थे, इसी दौरान नहाते समय सतीश का पैर फिसल गया और वह वह तेज बहाव में बह गया.