थरालीः उत्तराखंड के तीन जिलों में युवाओं को सेना भर्ती के लिए प्रशिक्षण दे रहे यूथ फाउंडेशन ने चमोली के थराली आदर्श इंटर कॉलेज में भी चयन शिविर लगाया. थराली में 155 युवाओं ने सेना भर्ती पूर्व प्रशिक्षण के लिए प्रतिभाग किया. जिसमें से कुल 63 युवाओं ने शारीरिक प्रशिक्षण पास होने पर मेडिकल की प्रक्रिया में हिस्सा लिया. मेडिकल प्रक्रिया से गुजरने के बाद 15 युवाओं को शारीरिक और चिकित्सकीय परीक्षण में सफल होने पर कैंप में प्रशिक्षण हेतु चयनित किया गया. जिन्हें जून महीने में कर्णप्रयाग कैंप में सेना भर्ती के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा.
बता दें कि यूथ फाउंडेशन द्वारा 25 मार्च से चमोली जिले के अलग-अलग विकासखंडों में चयन शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर में पहुंचे यूथ फाउंडेशन के कर्णप्रयाग कैंप प्रभारी सूबेदार मेजर यशवंत सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि 2013 से यूथ फाउंडेशन उत्तराखंड के तीन जिलों में युवाओं को सेना भर्ती से पूर्व प्रशिक्षण देकर उन्हें सेना के लिए तैयार कर रहा है. अब तक लगभग बीस हजार युवाओं ने कैंप से प्रशिक्षण प्राप्त किया है.
ये भी पढ़ेंः रिश्वतखोरी मामला: लेफ्टिनेंट कर्नल को CBI कोर्ट से 10 साल की सजा
इनमें से लगभग दस हजार युवा देश रक्षा के लिए सेना, पैरामिलिट्री और पुलिस का हिस्सा बने हैं. पूर्व सैनिक नरेंद्र राणा ने कर्नल अजय कोठियाल द्वारा चलाए जा रहे यूथ फाउंडेशन को युवाओं के कैरियर चयन के लिए काफी मददगार बताया. उन्होंने कहा कि यूथ फाउंडेशन पहाड़ में युवाओं को देश सेवा के लिए तैयार करने के साथ साथ भारतीय सेना का हिस्सा बनने के लिए युवाओं को प्रेरित भी कर रहा है.