थराली: विकासखंड के अंतर्गत आदरा (कुलसारी) की एक महिला मायके से ससुराल लौटते हुए रास्ते से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता (Tharali married woman missing) हो गई. पिता ने महिला की गुमशुदगी पुलिस में दर्ज कर उसकी खोजबीन की मांग की है.
नारायणबगड़ पुलिस चौकी (Narayanbagad Police post) में सिमली गांव के लक्ष्मण सिंह ने गुमशुदगी की रिपोर्ट देते हुए कहा कि 21 अप्रैल को उनकी पुत्री रेखा देवी अपने ससुराल आदरा कुलसारी से मायके सिमली आई थी और 22 अप्रैल को वह दोपहर करीब ढाई बजे सिमली से अपनी ससुराल आदरा के लिए वापस लौट गई. जब देर सायं करीब 6 बजे परिजनों ने रेखा को फोन किया तो उसका मोबाइल बंद आया.
पढ़ें-चमोली से गुमशुदा महिला महाराष्ट्र से हुई बरामद, पुलिस ने परिजनों के किया सुपुर्द
उसके बाद देर रात मायके वालों ने महिला के पति सुदर्शन सिंह को फोन किया तो उसने पत्नी के ससुराल नहीं पहुंचने की जानकारी दी. उसके बाद महिला की ढूंढखोज की गई, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया. इस दौरान मालूम पड़ा कि महिला ने नारायणबगड़ में सिमली तिराहे पर सिमली गांव के ही एक दुकानदार की दुकान में यह कहते हुए अपना बैग रखा कि कुछ देर में आ कर वह बैग लेकर जाएगी.
महिला काफी देर बाद भी बैग लेने नहीं पहुंची. थानाध्यक्ष बृजमोहन राणा ने बताया कि महिला की तलाश की जा रही है और मोबाइल नंबर को भी ट्रेस किया जा रहा है. जल्द ही महिला को ढूंढ लिया जाएगा.