ETV Bharat / state

बर्फबारी के बीच शोभा को ब्याहने के लिए निकली राजेंद्र की बारात, VIDEO VIRAL - चमोली में बर्फबारी के बीच शादी

देवभूमि में बर्फबारी के साथ शादियों के सीजन की भी शुरुआत हो गई है. चमोली जिले में हिमपात के बीच बारात का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

wedding procession
बर्फबारी के बीच बारात
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 8:12 PM IST

Updated : Dec 13, 2019, 10:56 PM IST

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली जिले में बारिश और बर्फबारी से शादी समारोह भी अछूते नहीं है. चमोली जिले की ये शादी चर्चा का विषय बन रही है. भारी बर्फबारी के बीच घाट विकास खंड के रामणी गांव के राजेंद्र सिंह नेगी की बारात चरबंग गांव की शोभा को ब्याहने के लिए निकली. सड़क पर बर्फ जमने के कारण दूल्हे को बारातियों के साथ बर्फबारी के बीच 16 किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी पड़ी. इस वक्त जिले के 135 गांव बर्फ के आगोश में हैं.

बर्फबारी के बीच निकली बारात.


यहां हम बात कर रहे हैं चमोली जिले के रामणी गांव और चरबंग गांव के रहने वाले राजेंद्र सिंह नेगी और शोभा की. दोनों की शादी तय हुई है. शुक्रवार के दिन बारात को चरबंग गांव जाना था. लेकिन घाट-रामणी सड़क पर बर्फ जमने के कारण बारात सिर्फ चार किलोमीटर तक ही वाहन से जा सकी. इसके बाद 16 किलोमीटर की दूरी दूल्हे को कभी घोड़ी तो कभी पैदल चलकर तय करनी पड़ी.

wedding procession
बर्फबारी के बीच बारात का डांस देखिए.

पढ़ेंः ऋषिकेश में लगातार बारिश से सर्द हुआ मौसम, राजधानी में भी प्रशासन ने की अलाव व्यवस्था

ढोल दमाऊ के साथ बर्फ में पैदल चलकर दूल्हा बरातियों संग दुल्हन को लेने चरबंग गांव पहुंचा तो हर कोई देखता ही रह गया. बर्फबारी के बीच ही राजेंद्र और शोभा की शादी की सभी रस्में संपन्न हुई और उन दोनों ने सात फेरे लिए. दुल्हन को ब्याहने के लिए निकली बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.

पढ़ेंः भगवान शिव के धाम जागेश्वर ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, देखें मनमोहक नजारा
उधर, चमोली जिले की बात करें तो यहां बर्फबारी पिछले कई दिनों से चल रही है. यही हाल प्रदेश के बाकी पहाड़ी जिलों का भी है. बारिश व बर्फबारी से हाड़ कंपाने वाली ठंड हो रही है. जिले के लगभग 135 गांव बर्फ के आगोश में समा गए हैं. बर्फबारी से निजमूला घाटी के पाणा, ईराणी, झींझी, पगना, गैरसैंण के दिवालीखाल, भराड़ीसैंण, पोरवाड़ी गांव के साथ ही 25 अन्य गांवों में शुक्रवार को विद्युत सप्लाई ठप पड़ गई है.

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली जिले में बारिश और बर्फबारी से शादी समारोह भी अछूते नहीं है. चमोली जिले की ये शादी चर्चा का विषय बन रही है. भारी बर्फबारी के बीच घाट विकास खंड के रामणी गांव के राजेंद्र सिंह नेगी की बारात चरबंग गांव की शोभा को ब्याहने के लिए निकली. सड़क पर बर्फ जमने के कारण दूल्हे को बारातियों के साथ बर्फबारी के बीच 16 किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी पड़ी. इस वक्त जिले के 135 गांव बर्फ के आगोश में हैं.

बर्फबारी के बीच निकली बारात.


यहां हम बात कर रहे हैं चमोली जिले के रामणी गांव और चरबंग गांव के रहने वाले राजेंद्र सिंह नेगी और शोभा की. दोनों की शादी तय हुई है. शुक्रवार के दिन बारात को चरबंग गांव जाना था. लेकिन घाट-रामणी सड़क पर बर्फ जमने के कारण बारात सिर्फ चार किलोमीटर तक ही वाहन से जा सकी. इसके बाद 16 किलोमीटर की दूरी दूल्हे को कभी घोड़ी तो कभी पैदल चलकर तय करनी पड़ी.

wedding procession
बर्फबारी के बीच बारात का डांस देखिए.

पढ़ेंः ऋषिकेश में लगातार बारिश से सर्द हुआ मौसम, राजधानी में भी प्रशासन ने की अलाव व्यवस्था

ढोल दमाऊ के साथ बर्फ में पैदल चलकर दूल्हा बरातियों संग दुल्हन को लेने चरबंग गांव पहुंचा तो हर कोई देखता ही रह गया. बर्फबारी के बीच ही राजेंद्र और शोभा की शादी की सभी रस्में संपन्न हुई और उन दोनों ने सात फेरे लिए. दुल्हन को ब्याहने के लिए निकली बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.

पढ़ेंः भगवान शिव के धाम जागेश्वर ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, देखें मनमोहक नजारा
उधर, चमोली जिले की बात करें तो यहां बर्फबारी पिछले कई दिनों से चल रही है. यही हाल प्रदेश के बाकी पहाड़ी जिलों का भी है. बारिश व बर्फबारी से हाड़ कंपाने वाली ठंड हो रही है. जिले के लगभग 135 गांव बर्फ के आगोश में समा गए हैं. बर्फबारी से निजमूला घाटी के पाणा, ईराणी, झींझी, पगना, गैरसैंण के दिवालीखाल, भराड़ीसैंण, पोरवाड़ी गांव के साथ ही 25 अन्य गांवों में शुक्रवार को विद्युत सप्लाई ठप पड़ गई है.

Intro:3चमोली में बीते 2 दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी से लोगों की मुसीबते थमने का नाम नहीं ले रही है। चमोली में कई मोटर मार्ग भारी बर्फवारी से बंद हो चुके हैं,और यात्री वाहनो के साथ कई रूटीन बसे भी रास्तो में फंसी हुई है।अपने वाहनो में बैठकर लोग बर्फवारी थमने का इंतजार कर रहे है।इन सबके बीच इन दिनों बारातों का सीजन होने के कारण बर्फवारी के बीच ही कई दूल्हे बारात लेकर अपनी दुल्हनों को लेने पहुंचे।

बाईट-विस्वल मेल से भेजे है ।


Body:चमोली में हो रही बर्फवारी अब यंहा के लोगो के लिए मुसीबत बनकर सामने आ रही है ,बर्फवारी से चमोली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लगातार हो रही बर्फवारी से कई मोटरमार्ग बंद हो चुके है ,सड़को पर 3 से 4 फिट तक बर्फ जम चुकी है ।बर्फवारी से औली -जोशीमठ,मंडल -चोपता,कर्णप्रयाग -रानीखेत,जोशीमठ -नीती मोटरमार्ग भी आज तड़के सुबह से बंद चल रहे है ।यात्री अपने अपने वाहनो में बैठकर बर्फवारी थमने और मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे है।

बाईट-स्थानीय।
बाईट-पर्यटक।


Conclusion:इन दिनों बारातों का सीजन होने से बारातियों का उत्साह देखते ही बन रहा है ,कडाके की ठंड और बर्फवारी के बीच चमोली में कई दूल्हे अपनी दुल्हनों को बारात लेकर पहुंचे।ऐसे ही चमोली के बंगाली और रामणी गांव में भारी बर्फवारी के बीच दूल्हा भी अपने आप को नही रोक पाया और बारातियों के बीच डीजे की धुन में झूमने लगा।

चमोली में हालात अभी सुधर नही पाए है ,बर्फवारी के चलते लोग अपने घरों में कैद है ,ठंड ने लोगो की ठिठुरन को बड़ा दिया है।बाहर से बर्फवारी का नजारा देखने के लिए चमोली पहुंच रहे पर्यटकों के लिये यह किसी जन्नत से कम नही है ,लेकिन लगातार हो रही बर्फवारी से यंहा के लोग खासे परेशान है।चमोली में चारो ओर बर्फ ही बर्फ दिख रही है।
Last Updated : Dec 13, 2019, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.