चमोलीः उत्तराखंड के चमोली जिले में बारिश और बर्फबारी से शादी समारोह भी अछूते नहीं है. चमोली जिले की ये शादी चर्चा का विषय बन रही है. भारी बर्फबारी के बीच घाट विकास खंड के रामणी गांव के राजेंद्र सिंह नेगी की बारात चरबंग गांव की शोभा को ब्याहने के लिए निकली. सड़क पर बर्फ जमने के कारण दूल्हे को बारातियों के साथ बर्फबारी के बीच 16 किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी पड़ी. इस वक्त जिले के 135 गांव बर्फ के आगोश में हैं.
यहां हम बात कर रहे हैं चमोली जिले के रामणी गांव और चरबंग गांव के रहने वाले राजेंद्र सिंह नेगी और शोभा की. दोनों की शादी तय हुई है. शुक्रवार के दिन बारात को चरबंग गांव जाना था. लेकिन घाट-रामणी सड़क पर बर्फ जमने के कारण बारात सिर्फ चार किलोमीटर तक ही वाहन से जा सकी. इसके बाद 16 किलोमीटर की दूरी दूल्हे को कभी घोड़ी तो कभी पैदल चलकर तय करनी पड़ी.
पढ़ेंः ऋषिकेश में लगातार बारिश से सर्द हुआ मौसम, राजधानी में भी प्रशासन ने की अलाव व्यवस्था
ढोल दमाऊ के साथ बर्फ में पैदल चलकर दूल्हा बरातियों संग दुल्हन को लेने चरबंग गांव पहुंचा तो हर कोई देखता ही रह गया. बर्फबारी के बीच ही राजेंद्र और शोभा की शादी की सभी रस्में संपन्न हुई और उन दोनों ने सात फेरे लिए. दुल्हन को ब्याहने के लिए निकली बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.
पढ़ेंः भगवान शिव के धाम जागेश्वर ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, देखें मनमोहक नजारा
उधर, चमोली जिले की बात करें तो यहां बर्फबारी पिछले कई दिनों से चल रही है. यही हाल प्रदेश के बाकी पहाड़ी जिलों का भी है. बारिश व बर्फबारी से हाड़ कंपाने वाली ठंड हो रही है. जिले के लगभग 135 गांव बर्फ के आगोश में समा गए हैं. बर्फबारी से निजमूला घाटी के पाणा, ईराणी, झींझी, पगना, गैरसैंण के दिवालीखाल, भराड़ीसैंण, पोरवाड़ी गांव के साथ ही 25 अन्य गांवों में शुक्रवार को विद्युत सप्लाई ठप पड़ गई है.