चमोली: उत्तराखंड में मौसम ने फिर एक बार करवट बदल दी है. निचले इलाकों में बारिश के बाद कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. वहीं ऊंचाई वाले इलाको में बर्फबारी हो रही है. बदरीनाथ धाम सहित हेमकुंड साहिब और औली स्थित गोरसो बुग्याल में बर्फबारी शुरू हो गई है.
चमोली में सुबह धूप खिलने के बाद अचानक मौसम ने करवट ली और जनपद में बारिश शुरू हो गयी. बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आने से अप्रैल माह में भी कड़ाके की ठंड लगने लगी है. चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है. बदरीनाथ धाम में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. वहीं हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी और औली में स्थित गोरसो बुग्याल में भी हिमपात जारी है.
ये भी पढ़े: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना से जंग की बनी रणनीति, सोशल डिस्टेंसिंग पर फोकस
गौरतलब है कि 30 अप्रैल को भगवान बदरी विशाल के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनों हेतु खोले जाने हैं. जिसको लेकर इन दिनों बदरीनाथ हाईवे पर आए हिमखंडों और मार्ग पर जमी बर्फ को बीआरओ और भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा हटाने का कार्य चल रहा था.
ऐसे में आज हुई बर्फबारी से हाईवे से बर्फ हटाने का कार्य भी प्रभावित हो गया है. अगर अप्रैल माह में भी मौसम का ऐसा ही मिजाज रहा तो बदरीनाथ यात्रा की तैयारियों में बाधा उत्तपन्न हो सकती है.