चमोली: पांडुकेश्वर के ग्रामीणों ने ऑलवेदर सड़क निर्माण के चलते सड़क पर उड़ रही धूल से परेशान होकर निर्माणदायी कंपनी के वाहनों को रोककर प्रदर्शन किया. कंपनी की तरफ से सड़क पर पानी का छिड़काव किए जाने के आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण शांत हुए.
शुक्रवार को सुबह ग्यारह बजे स्थानीय लोग बदरीनाथ हाईवे पर इकट्ठा हुए और उन्होंने चारधाम परियोजना कार्य में लगी कंपनी के विरोध में नारेबाजी की. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि कंपनी के भारी वाहन हर समय गुजरते रहते हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में चारों तरफ धूल ही धूल उड़ती रहती है. जिससे घरों और दुकानों में रखा सामान खराब हो रहा है.
पढ़ें- अपर पुलिस अधीक्षकों ने ग्रहण किए पदभार, गिनाईं प्रथमिकताएं
करीब दो घंटे तक प्रदर्शन के बाद कंपनी के स्टोर कीपर आशीष मौके पर पहुंचे और उन्होंने आश्वासन दिया कि सड़क पर हर दिन पानी का छिड़काव किया जाएगा. साथ ही अन्य समस्याओं को भी दूर किया जाएगा.