ETV Bharat / state

कर्णप्रयाग नैनीसैंण मोटर मार्ग को ठीक कराने की मांग, अधिशासी अभियंता से मिले कपीरी पट्टी के लोग - विभागीय अधिकारियों की लापरवाही

Demand to repair Karnaprayag Nainisain motor road कपीरी पट्टी के लोग सड़क ठीक कराने की मांग को लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अधिकारी से मिले. लोगों ने कहा कि ये सड़क जानलेवा बनी हुई है. अगर इसे ठीक नहीं कराया गया तो हादसे हो सकते हैं. इस पर अधिशासी अभियंता सुनील कुमार ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

Karnaprayag Nainisain motor road
गैरसैंण समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 8, 2023, 4:51 PM IST

चमोली: कर्णप्रयाग नैनीसैंण मोटर मार्ग विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण खस्ताहाल बना हुआ है. जिसको लेकर कपीरी पट्टी के लोगों ने गौचर में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से मुलाकात की. लोगों ने जल्द सड़क की मरम्मत की मांग उठाई. मामले को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार ने कहा कि जनता की शिकायत पर सड़क को ठीक कर लिया जायेगा.

कर्णप्रयाग नैनीसैंण मोटर मार्ग है खस्ताहाल: प्रदेश सरकार द्वारा सड़कों को मरम्मत और गड्ढा मुक्त करने को लेकर भले ही अधिकारियों को आदेश दे दिए गये हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी हैं कि सरकार के आदेशों का पालन नहीं कर पा रहे हैं. नतीजतन जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मामला कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत कर्णप्रयाग नैनीसैण मोटरमार्ग का है.

स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क के लिए अधिशासी अभियंता से की मुलाकात: यह सड़क कई स्थानों पर जानलेवा बनी हुई है. जिसको लेकर क्षेत्रीय जनता ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से मुलाकात की. स्थानीय लोगों ने जल्द सड़क को गड्ढा मुक्त करने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क कई स्थानों पर जनलेवा बनी है, लेकिन अधिकारी ऑफिसों में ही कुंडली मार कर बैठे हुए हैं.

सड़क को गड्ढा मुक्त करने की मांग: कपीरी विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष खिलदेव रावत ने कहा कि अधिशासी अभियंता से मुलाकात कर सड़क को गड्ढा मुक्त करने की मांग की गई है. यदि जल्द मांग पूरी नहीं होती है तो क्षेत्रीय जनता आन्दोलन के लिए बाध्य होगी. बताते चलें कि कर्णप्रयाग विधानसभा सीट पर बीजेपी का प्रत्याशी चुनाव जीता था. अनिल नौटियाल कर्णप्रयाग से विधायक हैं.
ये भी पढ़ें: प्रदेशभर में अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध, रुद्रप्रयाग में जबरदस्त जुलूस, गैरसैंण में सरकार के खिलाफ नारेबाजी

चमोली: कर्णप्रयाग नैनीसैंण मोटर मार्ग विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण खस्ताहाल बना हुआ है. जिसको लेकर कपीरी पट्टी के लोगों ने गौचर में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से मुलाकात की. लोगों ने जल्द सड़क की मरम्मत की मांग उठाई. मामले को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार ने कहा कि जनता की शिकायत पर सड़क को ठीक कर लिया जायेगा.

कर्णप्रयाग नैनीसैंण मोटर मार्ग है खस्ताहाल: प्रदेश सरकार द्वारा सड़कों को मरम्मत और गड्ढा मुक्त करने को लेकर भले ही अधिकारियों को आदेश दे दिए गये हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी हैं कि सरकार के आदेशों का पालन नहीं कर पा रहे हैं. नतीजतन जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मामला कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत कर्णप्रयाग नैनीसैण मोटरमार्ग का है.

स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क के लिए अधिशासी अभियंता से की मुलाकात: यह सड़क कई स्थानों पर जानलेवा बनी हुई है. जिसको लेकर क्षेत्रीय जनता ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से मुलाकात की. स्थानीय लोगों ने जल्द सड़क को गड्ढा मुक्त करने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क कई स्थानों पर जनलेवा बनी है, लेकिन अधिकारी ऑफिसों में ही कुंडली मार कर बैठे हुए हैं.

सड़क को गड्ढा मुक्त करने की मांग: कपीरी विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष खिलदेव रावत ने कहा कि अधिशासी अभियंता से मुलाकात कर सड़क को गड्ढा मुक्त करने की मांग की गई है. यदि जल्द मांग पूरी नहीं होती है तो क्षेत्रीय जनता आन्दोलन के लिए बाध्य होगी. बताते चलें कि कर्णप्रयाग विधानसभा सीट पर बीजेपी का प्रत्याशी चुनाव जीता था. अनिल नौटियाल कर्णप्रयाग से विधायक हैं.
ये भी पढ़ें: प्रदेशभर में अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध, रुद्रप्रयाग में जबरदस्त जुलूस, गैरसैंण में सरकार के खिलाफ नारेबाजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.