चमोली: जोशीमठ क्षेत्र में लोग एक बार फिर भालू की दस्तक से दहशत में जीने को मजबूर हैं. गोविंदघाट के पास पिनोला गांव के नीचे अलकनंदा नदी को पार कर रहे भालू का वीडियो ग्रामीणों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आबादी वाले इलाके से भालू अलकनंदा नदी को पार कर जंगल की तरफ जा रहा था. भालू की दस्तक से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऑल वेदर सड़क निर्माण में गोविंदघाट के पास जुटे मजदूर खौफजदा हैं.
ये भी पढ़ें : सेंचुरी एरिया चोपता में दिखा विलुप्ति कगार पर पहुंचा कस्तूरी मृग
बता दें कि नंवबर और दिसंबर महीने में भालू जोशीमठ क्षेत्र के 12 लोगों को घायल कर चुका है. शाम होते ही भालुओं के झुंड जोशीमठ के आबादी वाले अलग-अलग हिस्सों में घूमने लगता है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं, नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क के उप वन संरक्षक प्रेम बल्लभ शर्मा का कहना है कि हमलावर हुए भालू को पकड़ने के लिए वन विभाग के द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं. गोविंदघाट क्षेत्र में भी वन कर्मियों की गश्त बढ़ाई जाएगी.