चमोली: मलेडांग मंदिर में पूजा करने गए एक ग्रामीण की देर रात रामगंगा नदी में बह जाने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने रेस्क्यू कर शव को नदी से बाहर निकाला. प्रशासन की ओर से लोगों को नदी के किनारे नहीं जाने की हिदायत दी गई है.
बता दें कि मलेडांग मंदिर में रात के समय ही पूजा होती है. इस दौरान पूजा में शामिल होने आए एक ग्रामीण का रामगंगा नदी के तट पर पैर फिसल जाने से वो नदी में गिर गया. जहां नदी का तेज बहाव ग्रामीण को अपने साथ बहा ले गया.
ये भी पढे़: कॉर्बेट पार्क में बाघ ने किया बीट वाचर का शिकार, यहीं पर PM मोदी ने की थी Man vs. Wild की शूटिंग
हादसे में ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पुलिस ने मृतक ग्रामीण को नदी से बाहर निकाला. हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है.