चमोली: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित स्नोईंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड टीम ने 10 पदक जीते हैं, जिसमें तीन स्वर्ण पदक शामिल हैं. यह पहली बार हुआ है कि जब उत्तराखंड किसी चैंपियनशिप में इतने पदक जीत कर लाया हो.
बता दें कि इन दिनों 'खेलो इंडिया' के तहत कश्मीर में विंटर्स गेम्स प्रतियाताएं आयोजित की जा रही हैं, जिसमें उतराखंड की टीम ने भी पहली बार प्रतिभाग किया. चमोली जनपद के औली से 13 सदस्यीय टीम ने कश्मीर के गुलमर्ग पहुंचकर अपनी प्रतिभा दिखाई. जिसमें खिलाड़ियों ने 10 पदक जीतकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. दीपक जोशी ने स्नोईंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड को पहली बार रजत पदक दिलाया है.
पढ़ें- आज होगा मां पूर्णागिरि मेले का आगाज, धाम की ये है रोचक पौराणिक कथा
खिलाड़ी का नाम | पदक जीते (स्कीईंग) |
महक कवाण | 2 स्वर्ण |
प्रियांशु भुजवाण | 1 कांस्य |
मानसी फर्स्वाण | 1 स्वर्ण, 1 रजत |
अनुज भुजवाण | 2 कांस्य |
आयुष भट्ट | 1 कांस्य |
अमीश चौहान | 1 कांस्य |
दीपक जोशी | 1 रजत (स्नोईंग) |
कुल पदक - 10 |
उत्तराखंड स्कीईंग टीम के कोच अजय भट्ट ने बताया कि जम्मू-कश्मीर से पहली बार उत्तराखंड की टीम ने 10 पदक पर कब्जा जमाया है. खेलो इंडिया के तहत गुलमर्ग में चल रहे विंटर गेम्स में प्रतिभाग करने के लिए निमंत्रण मिला था. जिसमें औली से उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए स्कीईंग खिलाड़ियों की टीम गुलमर्ग पहुंची थी. उत्तराखंड की टीम के लिए एक नया रिकॉर्ड है.