ETV Bharat / state

शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - अग्निवीर भर्ती रैली

केदारनाथ में 5 सितंबर से दोबारा शुरू होंगी हेली सेवाएं. विश्व प्रसिद्ध नंदा लोकजात यात्रा का आगाज. अग्निवीर भर्ती रैली के चौथे दिन पौड़ी और रुद्रप्रयाग के युवा दौड़े. नाबालिग से रेप का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे. UKSSSC पेपर लीक मामले को कांग्रेस ने बताया व्यापमं से बड़ा घोटाला. पढ़िए शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें..

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 7:00 PM IST

1. केदारनाथ में 5 सितंबर से दोबारा शुरू होंगी हेली सेवाएं, 26 अक्टूबर को बंद होंगे कपाट

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जारी है. केदारनाथ धाम में अब तृतीय चरण की यात्रा की तैयारियां की जा रही है. दो चरणों की यात्रा में रिकार्ड संख्या में भक्त केदारनाथ पहुंचे हैं. पांच सितंबर से केदारघाटी में सभी हेली सेवाएं लौट आएंगी.

2. विश्व प्रसिद्ध नंदा लोकजात यात्रा का आगाज, हिमालय के लिए रवाना हुईं डोलियां

सिद्धपीठ नंदाधाम कुरुड़ से विश्व प्रसिद्ध नंदा लोकजात यात्रा की शुरुआत हो गई है. नंदा देवी की डोलियों को हिमालय की ओर विदा करते वक्त ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा. ये लोकजात यात्रा वेदनी कुंड और बालपाटा में नंदा सप्तमी को संपन्न होगी.

3. अग्निवीर भर्ती रैली के चौथे दिन पौड़ी और रुद्रप्रयाग के युवा दौड़े, कोटद्वार तहसील में बढ़ी सुरक्षा

कोटद्वार में अग्निवीर भर्ती रैली के चौथे दिन पौड़ी जनपद व रुद्रप्रयाग जिले के युवाओं का शारीरिक मापदंड किया गया. चौथे दिन रुद्रप्रयाग और पौड़ी गढ़वाल जनपदों की कुछ तहसीलों के 5122 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. जबकि 5928 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया था. वहीं, पौड़ी तहसील की घटना पर कोटद्वार तहसील में अतिरिक्त सुरक्षा तैनात की गई है.

4. नाबालिग से रेप का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, मसूरी के होटल में घटना को दिया था अंजाम

यूपी के बिजनौर जिले की नाबालिग लड़की की आबरू लूटने वाले आरोपी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को मसूरी पुलिस ने बिजनौर जिले से गिरफ्तार किया है. आरोपी पीड़िता को अपने साथ बहला फुसलाकर मसूरी लाया था.

5. UKSSSC पेपर लीक मामले को कांग्रेस ने बताया व्यापमं से बड़ा घोटाला, पूर्व अध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग

कांग्रेस ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक में हुई धांधली की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज से कराने की मांग की है. उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने UKSSSC पेपर लीक मामले को व्यापमं घोटाले से भी बड़ा घोटाला बताया है.

6. हरिद्वार में परिवार से बिछड़ा हाथी का बच्चा, मां को खोज रहा, वीडियो देख हो जाएंगे भावुक

अपने झुंड से बिछड़े शिशु गजराज को वन विभाग ने राजाजी पार्क प्रशासन को सौंप दिया है. पार्क प्रशासन ने इस शिशु गजराज का नाम नसीब रख दिया है. साथ ही देखभाल में जुट गया है.

7. रात्रि गश्त पर निकले SSP ने 4 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर, ड्यूटी से थे नदारद

देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने थाना और चौकी प्रभारी समेत 6 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है. सभी पुलिसकर्मी रात्रि में ड्यूटी से नदारद थे. रविवार आधी रात को एसएसपी दलीप सिंह कुंवर गश्त पर निकले थे, तभी लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब मिले थे.

8. नशे में कार चला रहे शख्स को युवकों ने धुना, दो लोगों को मारी थी टक्कर

उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल में रविवार रात को कुछ युवकों ने नशेड़ी कार चालक की जमकर धुनाई की. नशेड़ी चालक ने कार से कई लोगों से टक्कर मार चुका था. लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने उनके साथ बदतमीजी भी की.

9. जैसे ही पानी में पड़ा पैर, स्कूली बच्चों को लगा करंट का झटका

बरसात के दिनों में बच्चों का स्कूल जाना और लौटना खतरे से खाली नहीं है. ऐसा ही एक मामला देहरादून से सामने आया है. जहां सेंट थॉमस स्कूल के पास छुट्टी के समय विक्रम में बैठते समय दो बच्चे करंट की चपेट में आ गए. दरअसल, जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त बारिश बहुत तेज हो रही थी. स्कूल की छुट्टी होने के बाद सेंट थॉमस स्कूल के बच्चे जब ऑटो में बैठने के लिए जैसे ही पानी में उतरे. तभी एक छात्र को करंट लग गया. उसी वक्त विक्रम में बैठ रही एक छात्रा भी करंट की चपेट में आ गई.

10. तो इसलिए जोशीमठ में हो रहा भूधंसाव, वैज्ञानिकों ने बताई वजह

जोशीमठ भूधंसाव का निरीक्षण कर वैज्ञानिकों की टीम देहरादून लौट आई है. वैज्ञानिकों की टीम ने एक हफ्ते तक जोशीमठ शहर का धरातलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण में पता चला है कि पिछले कुछ सालों में जोशीमठ शहर में भवन कुछ सेंटीमीटर नीचे की ओर धंस रहे हैं. निरीक्षण में पाया गया कि मकानों में भी दरारें आ चुकी है.

1. केदारनाथ में 5 सितंबर से दोबारा शुरू होंगी हेली सेवाएं, 26 अक्टूबर को बंद होंगे कपाट

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जारी है. केदारनाथ धाम में अब तृतीय चरण की यात्रा की तैयारियां की जा रही है. दो चरणों की यात्रा में रिकार्ड संख्या में भक्त केदारनाथ पहुंचे हैं. पांच सितंबर से केदारघाटी में सभी हेली सेवाएं लौट आएंगी.

2. विश्व प्रसिद्ध नंदा लोकजात यात्रा का आगाज, हिमालय के लिए रवाना हुईं डोलियां

सिद्धपीठ नंदाधाम कुरुड़ से विश्व प्रसिद्ध नंदा लोकजात यात्रा की शुरुआत हो गई है. नंदा देवी की डोलियों को हिमालय की ओर विदा करते वक्त ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा. ये लोकजात यात्रा वेदनी कुंड और बालपाटा में नंदा सप्तमी को संपन्न होगी.

3. अग्निवीर भर्ती रैली के चौथे दिन पौड़ी और रुद्रप्रयाग के युवा दौड़े, कोटद्वार तहसील में बढ़ी सुरक्षा

कोटद्वार में अग्निवीर भर्ती रैली के चौथे दिन पौड़ी जनपद व रुद्रप्रयाग जिले के युवाओं का शारीरिक मापदंड किया गया. चौथे दिन रुद्रप्रयाग और पौड़ी गढ़वाल जनपदों की कुछ तहसीलों के 5122 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. जबकि 5928 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया था. वहीं, पौड़ी तहसील की घटना पर कोटद्वार तहसील में अतिरिक्त सुरक्षा तैनात की गई है.

4. नाबालिग से रेप का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, मसूरी के होटल में घटना को दिया था अंजाम

यूपी के बिजनौर जिले की नाबालिग लड़की की आबरू लूटने वाले आरोपी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को मसूरी पुलिस ने बिजनौर जिले से गिरफ्तार किया है. आरोपी पीड़िता को अपने साथ बहला फुसलाकर मसूरी लाया था.

5. UKSSSC पेपर लीक मामले को कांग्रेस ने बताया व्यापमं से बड़ा घोटाला, पूर्व अध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग

कांग्रेस ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक में हुई धांधली की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज से कराने की मांग की है. उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने UKSSSC पेपर लीक मामले को व्यापमं घोटाले से भी बड़ा घोटाला बताया है.

6. हरिद्वार में परिवार से बिछड़ा हाथी का बच्चा, मां को खोज रहा, वीडियो देख हो जाएंगे भावुक

अपने झुंड से बिछड़े शिशु गजराज को वन विभाग ने राजाजी पार्क प्रशासन को सौंप दिया है. पार्क प्रशासन ने इस शिशु गजराज का नाम नसीब रख दिया है. साथ ही देखभाल में जुट गया है.

7. रात्रि गश्त पर निकले SSP ने 4 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर, ड्यूटी से थे नदारद

देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने थाना और चौकी प्रभारी समेत 6 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है. सभी पुलिसकर्मी रात्रि में ड्यूटी से नदारद थे. रविवार आधी रात को एसएसपी दलीप सिंह कुंवर गश्त पर निकले थे, तभी लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब मिले थे.

8. नशे में कार चला रहे शख्स को युवकों ने धुना, दो लोगों को मारी थी टक्कर

उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल में रविवार रात को कुछ युवकों ने नशेड़ी कार चालक की जमकर धुनाई की. नशेड़ी चालक ने कार से कई लोगों से टक्कर मार चुका था. लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने उनके साथ बदतमीजी भी की.

9. जैसे ही पानी में पड़ा पैर, स्कूली बच्चों को लगा करंट का झटका

बरसात के दिनों में बच्चों का स्कूल जाना और लौटना खतरे से खाली नहीं है. ऐसा ही एक मामला देहरादून से सामने आया है. जहां सेंट थॉमस स्कूल के पास छुट्टी के समय विक्रम में बैठते समय दो बच्चे करंट की चपेट में आ गए. दरअसल, जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त बारिश बहुत तेज हो रही थी. स्कूल की छुट्टी होने के बाद सेंट थॉमस स्कूल के बच्चे जब ऑटो में बैठने के लिए जैसे ही पानी में उतरे. तभी एक छात्र को करंट लग गया. उसी वक्त विक्रम में बैठ रही एक छात्रा भी करंट की चपेट में आ गई.

10. तो इसलिए जोशीमठ में हो रहा भूधंसाव, वैज्ञानिकों ने बताई वजह

जोशीमठ भूधंसाव का निरीक्षण कर वैज्ञानिकों की टीम देहरादून लौट आई है. वैज्ञानिकों की टीम ने एक हफ्ते तक जोशीमठ शहर का धरातलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण में पता चला है कि पिछले कुछ सालों में जोशीमठ शहर में भवन कुछ सेंटीमीटर नीचे की ओर धंस रहे हैं. निरीक्षण में पाया गया कि मकानों में भी दरारें आ चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.