थराली/ खटीमा : उत्तराखंड में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के हिसाब से पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी शुरू हो चुकी है. उधम सिंह नगर जनपद क्षेत्र खटीमा, सितारगंज, नानकमत्ता इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. बरसात की वजह से सीमांत इलाकों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. राज्य के अनेक भागों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है.
थराली में देर रात हुई बर्फबारी के चलते अचानक मौसम ने करवट बदल ली . तेज हवाओं , बिजली की गर्जना व बारिश के साथ सुबह लोग बर्फ के दीदार करते नजर आए. थराली सहित तमाम ऊंचाई वाले इलाकों रतगांव, पार्था और पर्यटन स्थल लोहाजंग, ग्वालदम, वांण सहित तमाम इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई.
बर्फबारी होने से काश्तकारों, स्थानीय पर्यटकों व व्यवसायियों के चेहरे खिल गए हैं. कड़ाके की ठंड के चलते जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जिले में आज अवकाश घोषित किया, जिसके चलते आज स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रो में छुट्टी रही.
यह भी पढ़ें-मौसम का मिजाज: कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी ने बढ़ाई दुश्वारियां, केदारनाथ में माइनस में पारा
वहीं निचले वाले इलाकों में अभी भी लगातार बारिश जारी है, जिसके चलते ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. लगातार हो रही बरसात से किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है, क्योंकि यह बरसात गेहूं की फसल के लिए काफी फायदेमंद बताई जा रही है .
यह भी पढ़ें-भारी बर्फबारी की चेतावनी, देहरादून समेत 6 जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी आज रहेंगे बंद
वहीं मौसम विभाग के अलर्ट के बाद जहां सूबे के कई जिलों में जिला प्रशासन द्वारा स्कूलों में छुट्टी के आदेश दिए गए. उधम सिंह नगर जिलाधिकारी द्वारा स्कूलों की छुट्टी न किए जाने से सीमांत क्षेत्र में स्कूली बच्चों को बरसात व शीतलहर से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है.
यह भी पढ़ें-बर्फ के आगोश में देवभूमि, देखें तस्वीरें
इस बरसात से आमजन को भी परेशानी हो रही है. यह नहीं बरसात से किसानों की गेहूं की फसल को भी फायदा पहुंचने का अनुमान है .