ETV Bharat / state

Gairsain Budget Session: विधानसभा बजट सत्र का आज तीसरा दिन, वित्त मंत्री सदन के पटल पर रखेंगे लेखा-जोखा

गैरसैंण में उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र का दूसरा दिन काफी हंगामेदार रहा. वहीं आज बजट सत्र का तीसरा दिन है, आज भी विपक्ष कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा. साथ ही वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल साल 2023- 24 का लेखा-जोखा सदन के पटल पर रखेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 8:39 AM IST

गैरसैंण: उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन साल 2023- 24 का पूरा वित्तीय लेखा-जोखा सदन के पटल पर रखा जाएगा. तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11:00 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होगी. सदन की कार्यवाही की शुरुआत में अल्प सूचित प्रश्न और प्रश्नकाल चलेगा. साथ ही सदन की कार्यवाही के दौरान सदन के भीतर 12 संशोधित विधायक को पुनर्स्थापित और फिर पारित किया जाएगा.

सदन के पटल पर वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 का आय- व्ययक रखेंगे. इस साल राज्य सरकार करीब 79 हजार करोड़ रुपए का बजट प्रस्तुत कर सकती है. हालांकि, विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही भी काफी हंगामेदार रहने के आसार हैं. जहां सदन के दूसरे दिन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष सदन के भीतर काफी आक्रमक भूमिका में नजर आए थे.वहीं, तीसरे दिन भी विपक्ष काफी हमलावर दिखाई दे सकता है. सदन में एक नए विधेयक को पारित किया जाएगा. जिसमें उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित संसाधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय) विधेयक, 2023 पर विचार और पारित किया जाएगा.
पढ़ें-जबरदस्त हंगामेदार रहा दूसरा दिन, शोर-शराबे के बीच 6 विधेयक पुनर्स्थापित, अधिनियम बने 12 विधेयकों की जानकारी दी

11 संशोधित विधेयक किए जाएंगे पारित: जिसमें उत्तराखंड मत्स्य अधिनियम (संशोधन) विधेयक, 2022 को 30 नवंबर 2022 के उपवेशन में पुर:स्थापित पर विचार और पारित किया जाएगा. वहीं उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम, 1916) (संशोधन) विधेयक, 2022 को 30 नवंबर 2022 के उपवेशन में पुर:स्थापित पर विचार और पारित किया जाएगा. उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम, 1959) (संशोधन) विधेयक, 2022 को 30 नवंबर 2022 के उपवेशन में पुर:स्थापित पर विचार और पारित किया जाएगा. वहीं सदन में उत्तराखंड पेंशन हेतु अहर्कारी सरकारी सेवा तथा विधिमान्यकरण विधेयक, 2022 को 30 नवंबर 2022 के उपवेषण में पुर:स्थापित पर विचार और पारित किया जाएगा. इसके साथ ही उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश भू राजस्व अधिनियम,1901) (संशोधन) विधेयक, 2022 को 30 नवंबर 2022 के उपवेषण में पुर:स्थापित पर विचार और पारित किया जाएगा.

कार्यवाही के दौरान उत्तराखंड सहकारी समिति (संशोधन) विधेयक, 2022 को 30 नवंबर 2022 के उपवेषण में पुर:स्थापित पर विचार और पारित किया जाएगा. साथ ही उत्तराखंड राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2023 पर विचार और पारित किया जाएगा. यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी रुड़की (संशोधन) विधेयक, 2023 पर विचार और पारित किया जाएगा. सदन में उत्तराखंड सेवा का अधिकार (संशोधन) विधेयक, 2023 पर विचार और पारित किया जाएगा. वहीं सरकारी अनुदान अधिनियम, 1895 (उत्तराखंड संशोधन) विधेयक, 2023 पर विचार और पारित किया जाएगा. कार्यवाही के दौरान उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश जमीदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम, 1950) (संशोधन) विधेयक, 2023 पर विचार और पारित किया जाएगा.

गैरसैंण: उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन साल 2023- 24 का पूरा वित्तीय लेखा-जोखा सदन के पटल पर रखा जाएगा. तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11:00 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होगी. सदन की कार्यवाही की शुरुआत में अल्प सूचित प्रश्न और प्रश्नकाल चलेगा. साथ ही सदन की कार्यवाही के दौरान सदन के भीतर 12 संशोधित विधायक को पुनर्स्थापित और फिर पारित किया जाएगा.

सदन के पटल पर वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 का आय- व्ययक रखेंगे. इस साल राज्य सरकार करीब 79 हजार करोड़ रुपए का बजट प्रस्तुत कर सकती है. हालांकि, विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही भी काफी हंगामेदार रहने के आसार हैं. जहां सदन के दूसरे दिन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष सदन के भीतर काफी आक्रमक भूमिका में नजर आए थे.वहीं, तीसरे दिन भी विपक्ष काफी हमलावर दिखाई दे सकता है. सदन में एक नए विधेयक को पारित किया जाएगा. जिसमें उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित संसाधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय) विधेयक, 2023 पर विचार और पारित किया जाएगा.
पढ़ें-जबरदस्त हंगामेदार रहा दूसरा दिन, शोर-शराबे के बीच 6 विधेयक पुनर्स्थापित, अधिनियम बने 12 विधेयकों की जानकारी दी

11 संशोधित विधेयक किए जाएंगे पारित: जिसमें उत्तराखंड मत्स्य अधिनियम (संशोधन) विधेयक, 2022 को 30 नवंबर 2022 के उपवेशन में पुर:स्थापित पर विचार और पारित किया जाएगा. वहीं उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम, 1916) (संशोधन) विधेयक, 2022 को 30 नवंबर 2022 के उपवेशन में पुर:स्थापित पर विचार और पारित किया जाएगा. उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम, 1959) (संशोधन) विधेयक, 2022 को 30 नवंबर 2022 के उपवेशन में पुर:स्थापित पर विचार और पारित किया जाएगा. वहीं सदन में उत्तराखंड पेंशन हेतु अहर्कारी सरकारी सेवा तथा विधिमान्यकरण विधेयक, 2022 को 30 नवंबर 2022 के उपवेषण में पुर:स्थापित पर विचार और पारित किया जाएगा. इसके साथ ही उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश भू राजस्व अधिनियम,1901) (संशोधन) विधेयक, 2022 को 30 नवंबर 2022 के उपवेषण में पुर:स्थापित पर विचार और पारित किया जाएगा.

कार्यवाही के दौरान उत्तराखंड सहकारी समिति (संशोधन) विधेयक, 2022 को 30 नवंबर 2022 के उपवेषण में पुर:स्थापित पर विचार और पारित किया जाएगा. साथ ही उत्तराखंड राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2023 पर विचार और पारित किया जाएगा. यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी रुड़की (संशोधन) विधेयक, 2023 पर विचार और पारित किया जाएगा. सदन में उत्तराखंड सेवा का अधिकार (संशोधन) विधेयक, 2023 पर विचार और पारित किया जाएगा. वहीं सरकारी अनुदान अधिनियम, 1895 (उत्तराखंड संशोधन) विधेयक, 2023 पर विचार और पारित किया जाएगा. कार्यवाही के दौरान उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश जमीदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम, 1950) (संशोधन) विधेयक, 2023 पर विचार और पारित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.