चमोली: भारत के चार प्रमुख धामों में से एक भू बैकुंठ बदरीनाथ धाम में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार तीर्थ यात्रियों के लिए 40 बेड का अतिथि गृह बनवाने जा रही है. रविवार को यूपी पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने धाम में प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण भी किया. अतिथि गृह उत्तराखंड सरकार के हेलीपैड के पास बनावाया जाएगा.
इस अतिथि गृह में पार्किंग सहित अन्य सभी तरह की सुविधा उपलब्ध होगी. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की घोषणा और पहल पर बदरीनाथ धाम में यह अतिथि गृह बनेगा.
पढ़ें- उत्तरकाशी: बिना नेटवर्क कैसे चलेंगी ऑनलाइन क्लास..?
जोशीमठ तहसील के नायब तहसीलदार प्रदीप नेगी ने बताया कि जोशीमठ तहसील और यूपी पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने बदरीनाथ धाम पहुंचकर प्रस्तवित भूमि का निरीक्षण किया. ये गेस्ट हाउस करीब 11 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा. जिसमें 40 कमरे होंगे, जो तीन मंजिला होगा.