ETV Bharat / state

901 ग्राम चरस के साथ नशे के सौदागर गिरफ्तार - थराली न्यूज

चमोली पुलिस इन दिनों जिलेभर में अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

थराली
थराली
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 11:40 PM IST

थराली: कोटडीप में सरकारी अस्पताल के पास पुलिस ने चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों से पास से पुलिस को 901 ग्राम चरस बरामद हुई है. पकड़े गए दोनों आरोपी पार्था गांव के रहने वाले है.

नशे का सौदागर गिरफ्तार.

पढ़ें- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में लगी अल्ट्रासाउंड मशीन, दो लाख की आबादी को मिलेगा फायदा

पुलिस के मुताबिक, वे रात को गश्त कर रहे थे, तभी कोटडीप में सरकारी अस्पताल के पास पुलिस ने दो लोगों की शक के आधार पर तलाशी ली तो उसने पास से 901 ग्राम चरस बरामद हुई. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों का नाम गबर सिंह (36) और उमेश सिंह है.

थाना प्रभारी जगमोहन पडियार ने बताया कि इन दिनों अवैध नशे के खिलाफ जिलेभर में अभियान चला रही है. इसी के तहत गुरुवार देर रात को इन दिनों आरोपियों को अवैध नशे के साथ गिरफ्तार किया गया है.

थराली: कोटडीप में सरकारी अस्पताल के पास पुलिस ने चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों से पास से पुलिस को 901 ग्राम चरस बरामद हुई है. पकड़े गए दोनों आरोपी पार्था गांव के रहने वाले है.

नशे का सौदागर गिरफ्तार.

पढ़ें- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में लगी अल्ट्रासाउंड मशीन, दो लाख की आबादी को मिलेगा फायदा

पुलिस के मुताबिक, वे रात को गश्त कर रहे थे, तभी कोटडीप में सरकारी अस्पताल के पास पुलिस ने दो लोगों की शक के आधार पर तलाशी ली तो उसने पास से 901 ग्राम चरस बरामद हुई. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों का नाम गबर सिंह (36) और उमेश सिंह है.

थाना प्रभारी जगमोहन पडियार ने बताया कि इन दिनों अवैध नशे के खिलाफ जिलेभर में अभियान चला रही है. इसी के तहत गुरुवार देर रात को इन दिनों आरोपियों को अवैध नशे के साथ गिरफ्तार किया गया है.

Intro:क्षेत्र में हो रहे अवैध चरस तस्करी के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है
एंकर-थाना थराली पुलिस ने कल देर रात गश्त के दौरान 901 ग्राम अवैध चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है ,पुलिस ने कोटडीप में सरकारी अस्पताल के समीप से देर रात लगभग 12 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे दोनो व्यक्तियों की तलाशी ली तो दोनों अभियुक्तों से 901 ग्राम चरस की बरामदगी हुई ,पकड़े गए दोनो अभियुक्त थराली के पार्था गांव के रहने वाले हैं दोनो अभियुक्तों के नाम गबर सिंह पुत्र लाल सिंह उम्र 36 और उमेश सिंह पुत्र गजे सिंह उम्र 40 बताया जा रहा है Body:स्थान / थराली
रिपोर्ट / गिरीश चंदोला

स्लग- अवैध चरस के दो तस्कर गिरप्तार


Uk_cha_tha_02_ Invalid_Churs_K_Two_Trackers _Girpatar_ukc10028


क्षेत्र में हो रहे अवैध चरस तस्करी के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है

एंकर-थाना थराली पुलिस ने कल देर रात गश्त के दौरान 901 ग्राम अवैध चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है ,पुलिस ने कोटडीप में सरकारी अस्पताल के समीप से देर रात लगभग 12 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे दोनो व्यक्तियों की तलाशी ली तो दोनों अभियुक्तों से 901 ग्राम चरस की बरामदगी हुई ,पकड़े गए दोनो अभियुक्त थराली के पार्था गांव के रहने वाले हैं दोनो अभियुक्तों के नाम गबर सिंह पुत्र लाल सिंह उम्र 36 और उमेश सिंह पुत्र गजे सिंह उम्र 40 बताया जा रहा है ,पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को ndps एक्ट में गिरफ्तार कर लिया है जिसके बाद दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के सम्मुख पेश किया जाएगा ,आपको बता दे कि चमोली पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध लगातार जन जागरूकता अभियान और नशे के तस्करों को धर दबोचने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है ।

Vo-वहीं थाना प्रभारी जगमोहन पडियार ने बताया कि उक्त अभियुक्तों को 901 ग्राम चरस के साथ कोटडीप से गिरफ्तार किया गया है ,ओर ndps एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है ,जिसके बाद इन्हें न्यायालय के सम्मुख पेश किया जाएगा

Byte-जगमोहन पडियार ,थाना प्रभारी थरालीConclusion:Vo-वहीं थाना प्रभारी जगमोहन पडियार ने बताया कि उक्त अभियुक्तों को 901 ग्राम चरस के साथ कोटडीप से गिरफ्तार किया गया है ,ओर ndps एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है ,जिसके बाद इन्हें न्यायालय के सम्मुख पेश किया जाएगा

Byte-जगमोहन पडियार ,थाना प्रभारी थराली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.