ETV Bharat / state

चमोली: अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत, कई घायल - Uttarakhand News

नारायणबगड़-झिंझोणी मोटर मार्ग पर झिंझोणी गांव के पास खलधार में भी एक मैक्स दुर्घटना की खबर सामने आई है. इस दुर्घटना में भी व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि दो युवक व दो स्कूली बच्चे घायल हो गए हैं.

two-people-died-in-separate-road-accidents-in-chamoli
चमोली में अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 4:42 AM IST

थराली/देवाल/नारायणबगड़: देवाल-घेस-बलाण मोटर मार्ग पर किखोला के पास देर शाम एक बुलेरो दुर्घटनाग्रस्त गई. जिसके कारण वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि इस घटना में एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गये. घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाया गया है.

चमोली में अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत


मिली जानकारी के अनुसार बीती देर शाम करीब साढ़े तीन बजे बुलेरो वाहन संख्या यूके07 टीए 4807 देवाल से बलाण गांव के लिए रवाना हुई थी. जो कि घेस गांव से पहले किखोला के पास अनियंत्रित होकर सड़क से 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. वाहन के दुर्घटना की सूचना मिलते ही घेस गांव के ग्रामीण ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया.
घटना में घायल लोगों को अलग-अलग वाहनों के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाया गया. जहां बुलेरों चालक दयाल सिंह ने दम तोड़ दिया. मृतक बुलेरो चालक बलाण गांव का है. जबकि लखपत सिंह, मादो सिंह,नारायणी राम,जय राम व धनुली देवी को उपचार के लिए सीएचसी थराली लाया गया.

पढ़ें-विवाद शांत कराने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, पत्थरबाजी कर फाड़ी वर्दी
वहीं नारायणबगड़-झिंझोणी मोटर मार्ग पर झिंझोणी गांव के पास खलधार में भी एक मैक्स दुर्घटना की खबर सामने आई है. इस दुर्घटना में भी व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि दो युवक व दो स्कूली बच्चे घायल हो गए हैं. सभी घायलों को निजी वाहन की मदद से उपचार के लिए नारायणबगड स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया है.

पढ़ें-महिला सुरक्षा पर मुस्तैद उत्तराखंड पुलिस, किसी भी मुसीबत में तुरंत डायल करें ये नंबर
नारायणबगड़ पुलिस चौकी प्रभारी एसआई आर एन ब्यास ने बताया कि बुलेरो संख्या यूके 11टीए 2227 झिंझोणी-खलधार में बैक करने के दौरान 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें झिंझोणी के रहने वाले मदनसिंह(67वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि शुभाष (28वर्ष), मनोज(22वर्ष), तथा दो स्कूली बच्चे इस घटना में घायल गो गये.

थराली/देवाल/नारायणबगड़: देवाल-घेस-बलाण मोटर मार्ग पर किखोला के पास देर शाम एक बुलेरो दुर्घटनाग्रस्त गई. जिसके कारण वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि इस घटना में एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गये. घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाया गया है.

चमोली में अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत


मिली जानकारी के अनुसार बीती देर शाम करीब साढ़े तीन बजे बुलेरो वाहन संख्या यूके07 टीए 4807 देवाल से बलाण गांव के लिए रवाना हुई थी. जो कि घेस गांव से पहले किखोला के पास अनियंत्रित होकर सड़क से 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. वाहन के दुर्घटना की सूचना मिलते ही घेस गांव के ग्रामीण ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया.
घटना में घायल लोगों को अलग-अलग वाहनों के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाया गया. जहां बुलेरों चालक दयाल सिंह ने दम तोड़ दिया. मृतक बुलेरो चालक बलाण गांव का है. जबकि लखपत सिंह, मादो सिंह,नारायणी राम,जय राम व धनुली देवी को उपचार के लिए सीएचसी थराली लाया गया.

पढ़ें-विवाद शांत कराने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, पत्थरबाजी कर फाड़ी वर्दी
वहीं नारायणबगड़-झिंझोणी मोटर मार्ग पर झिंझोणी गांव के पास खलधार में भी एक मैक्स दुर्घटना की खबर सामने आई है. इस दुर्घटना में भी व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि दो युवक व दो स्कूली बच्चे घायल हो गए हैं. सभी घायलों को निजी वाहन की मदद से उपचार के लिए नारायणबगड स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया है.

पढ़ें-महिला सुरक्षा पर मुस्तैद उत्तराखंड पुलिस, किसी भी मुसीबत में तुरंत डायल करें ये नंबर
नारायणबगड़ पुलिस चौकी प्रभारी एसआई आर एन ब्यास ने बताया कि बुलेरो संख्या यूके 11टीए 2227 झिंझोणी-खलधार में बैक करने के दौरान 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें झिंझोणी के रहने वाले मदनसिंह(67वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि शुभाष (28वर्ष), मनोज(22वर्ष), तथा दो स्कूली बच्चे इस घटना में घायल गो गये.

Intro:2 अलग अलग स्थानों पर सड़क हादसे 2 की मौत
7 घायल,


घेस-बलाण मोटर सड़क पर घेस (किखोला) नामक स्थान पर सोमवार देर सांय एक बुलोरो टैक्सी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण इस में चालक की मौत हो गई,जबकि एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गये हैं।
Body:थराली/देवाल/नारायणबगड़


UK - Road accident in two different places. - tha --- 02 ukc - 10028

देवाल-घेस-बलाण मोटर सड़क पर घेस (किखोला) नामक स्थान पर सोमवार देर सांय एक बुलोरो टैक्सी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण इस में चालक की मौत हो गई,जबकि एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गये हैं।



V O 1 प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सांय करीब साढे तीन बजे बुलोरो वाहन संख्या यूके07 टीए 4807 देवाल से बलाण गांव के लिए रवाना हुई जो की घेस गांव से पहल किखोला नामक स्थान पर करीब साढ़े चार बजे अनियंत्रित हो कर सड़क से 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरी।वाहन के दुर्घटना की सूचना मिलते ही घेस गांव के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तथा राहत व बचाव कार्य में जुट गये सभी घायलो को वाहनो के जरीये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाया गया जहॉ पर चालक (30)वर्षीय दयाल सिंह पुत्र नारायण सिंह बलाण गांव निवासी को मृत्त घोषित कर दिया। जबकि लखपत सिंह, मादो सिंह,नारायणी राम,जय राम व धनुली देवी सभी बलाण गांव निवासी घायलो का सीएचसी थराली में उपचार किया जा रहा हैं।


सीएचसी प्रभारी डा०नवनीत चौधरी ने सभी घायलो को उन की स्थिति को देखते हुए हायसेंटर रेफर कर दिया हैं। इधर देवाल के ब्लाक प्रमुख दर्शन दानू, थराली के भाजपा नेता नरेंद्र भारती,ब्लाण के सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद सिंह बिष्ट ने प्रशासन से मृत्क का थराली में ही पोस्टमार्टम करने की मांग की है।


वही नारायणबगड़- झिंझोणी मोटर मार्ग पर झिंझोणी गांव के निकट खलधार में मैक्स बुलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई।हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक व दो स्कूली बच्चे घायल हो गए।घायलों को निजी वाहन से उपचार के लिए नारायणबगड स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया है।


दुर्घटना स्थल पर पहुंचे नारायणबगड़ पुलिस चौकी प्रभारी एस आई आर एन ब्यास ने बताया कि बुलेरो संख्या यूके 11टीए 2227 झिंझोणी-खलधार में बैक करने के दौरान 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें सवार झिंझोणी निवासी मदनसिंह(67वर्ष)पुत्र फतेसिंह की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि शुभाष (28वर्ष)पुत्र गब्बर सिंह, मनोज(22वर्ष)पुत्र जमनसिंह तथा दो स्कूली बच्चे सभी झिंझोणी गांव निवासी घायल हो गए।


घायलों में सुभाष की हालत गंभीर बताई जा रही है। क्षेत्र प्रमुख यशपाल सिंह नेगी ने घटना पर दुख जताते हुए मृतक के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में जाकर घायलों का हालचाल पूछा और उनके शीध्र स्वस्थ होने की कामना की।Conclusion:V O 2-वही नारायणबगड़- झिंझोणी मोटर मार्ग पर झिंझोणी गांव के निकट खलधार में मैक्स बुलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई।हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक व दो स्कूली बच्चे घायल हो गए।घायलों को निजी वाहन से उपचार के लिए नारायणबगड स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया है।


दुर्घटना स्थल पर पहुंचे नारायणबगड़ पुलिस चौकी प्रभारी एस आई आर एन ब्यास ने बताया कि बुलेरो संख्या यूके 11टीए 2227 झिंझोणी-खलधार में बैक करने के दौरान 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें सवार झिंझोणी निवासी मदनसिंह(67वर्ष)पुत्र फतेसिंह की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि शुभाष (28वर्ष)पुत्र गब्बर सिंह, मनोज(22वर्ष)पुत्र जमनसिंह तथा दो स्कूली बच्चे सभी झिंझोणी गांव निवासी घायल हो गए।


घायलों में सुभाष की हालत गंभीर बताई जा रही है। क्षेत्र प्रमुख यशपाल सिंह नेगी ने घटना पर दुख जताते हुए मृतक के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में जाकर घायलों का हालचाल पूछा और उनके शीध्र स्वस्थ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.