ETV Bharat / state

चमोलीः उफनते नाले में बही महिला, बोल्डर गिरने से एक युवक की मौत - उत्तराखंड न्यूज

चमोली में रुक-रुक हो रही बारिश मौत बनकर बरस रही है. बारिश के कहर से जोशीमठ के चाई गांव की एक महिला जंगल से चारा पत्ती लेकर घर लौटते समय उफनते नाले में बह गई. उधर, दशोली के सिरों गांव में एक युवक पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

heavy rain in chamoli
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 5:06 PM IST

चमोलीः उत्तराखंड में मानसून चरम पर है. ऐसे में बारिश ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में बीते रोज एक महिला उफान पर आए बरसाती नाले में बह गई. जबकि, एक युवक की बोल्डर की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं, एसडीआरफ और प्रशासन की टीम लापता महिला की तलाश में जुट गयी है.

चमोली जिले में बारिश का कहर.

बीते कई दिनों से बारिश लोगों के लिए मौत बनकर बरस रही है. इसी क्रम में जोशीमठ के चाई गांव की एक महिला माहेश्वरी देवी शुक्रवार शाम को जंगल से मवेशियों के लिए चारा पत्ती लेकर घर लौट रही थी. तभी पांव फिसलने से उफान पर आए तोली नाले में गिर गई. लापता महिला का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है.

ये भी पढ़ेंः लट्ठों के सहारे जिंदगी, मौत से रोजाना जंग लड़ते हैं यहां के ग्रामीण

वहीं, दूसरी ओर दशोली विकासखंड के सिरों गांव में एक युवक रोहित मवेशियों को लेकर जंगल गया था. इस दौरान वो पहाड़ी से गिर रहे बोल्डर की चपेट में आ गया. हादसे में रोहित बुरी तरह से जख्मी हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचाया. जहां पर उसकी मौत हो गई. जोशीमठ तहसीलदार चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि एसडीआरफ और तहसील प्रशासन की टीम को मौके पर भेजा गया है. लापता महिला को नाले के आसपास तलाश किया जा रहा है.

चमोलीः उत्तराखंड में मानसून चरम पर है. ऐसे में बारिश ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में बीते रोज एक महिला उफान पर आए बरसाती नाले में बह गई. जबकि, एक युवक की बोल्डर की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं, एसडीआरफ और प्रशासन की टीम लापता महिला की तलाश में जुट गयी है.

चमोली जिले में बारिश का कहर.

बीते कई दिनों से बारिश लोगों के लिए मौत बनकर बरस रही है. इसी क्रम में जोशीमठ के चाई गांव की एक महिला माहेश्वरी देवी शुक्रवार शाम को जंगल से मवेशियों के लिए चारा पत्ती लेकर घर लौट रही थी. तभी पांव फिसलने से उफान पर आए तोली नाले में गिर गई. लापता महिला का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है.

ये भी पढ़ेंः लट्ठों के सहारे जिंदगी, मौत से रोजाना जंग लड़ते हैं यहां के ग्रामीण

वहीं, दूसरी ओर दशोली विकासखंड के सिरों गांव में एक युवक रोहित मवेशियों को लेकर जंगल गया था. इस दौरान वो पहाड़ी से गिर रहे बोल्डर की चपेट में आ गया. हादसे में रोहित बुरी तरह से जख्मी हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचाया. जहां पर उसकी मौत हो गई. जोशीमठ तहसीलदार चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि एसडीआरफ और तहसील प्रशासन की टीम को मौके पर भेजा गया है. लापता महिला को नाले के आसपास तलाश किया जा रहा है.

Intro:चमोली जनपद में बीते कई दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश से लोगो की दुश्वारियां कम होने का नाम नही ले रही है।जनपद में कल देर सांय हुई बारिश से मवेशियों के लिए चारा पत्ती लेकर घर लौट रही एक महिला उफान पर आये बरसाती नाले में बह गई ,जबकि जनपद के ही सिरों गांव के एक युवक की पहाड़ी से छिटके बोल्डर की चपेट में आने से मौत हो गई।वह मवेशियों को चुगाने के लिए जंगल गया था।

वीडियो मेल से भेजे है।


Body:चमोली जनपद के जोशीमठ विकासखंड स्थित चाई गांव निवासी माहेश्वरी देवी क्षेत्र में भारी बारिश होने से उफान पर आए तोली नाले में पांव फिसलने से बह गई,वह जंगल से मवेशियों के साथ चारा पत्ती लेकर घर लौट रही थी।जोशीमठ तहसीलदार चंद्रशेखर वशिष्ट ने बताया कि एसडीआरफ और तहसील प्रशासन की टीम के द्वारा महिला को नाले के आसपास तलाश किया जा रहा है ।


Conclusion:वंही चमोली जनपद में ही दशोली विकासखंड स्थित सिरों गांव के एक युवक युवक की मौत हो गई ,युवक मवेशियों के साथ जंगल गया था,जंहा कि पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आने से रोहित नाम का युवक बुरी तरह से घायल हो गया।जिसके बाद स्थानीय लोगो के द्वारा घायल अवस्था मे युवक को जिला अस्पताल गोपेश्वर ले जाया गया ,लेकिन उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.